क्राउड फाउंडेशन शिवशक्ति धाम डासना की बदहाली दूर करने में सहायता करेगी

Crowd Foundation will help in removing the misery of Shiv Shakti Dham Dasna

दीपक कुमार त्यागी

क्राउड फाउंडेशन के अरविंद सिंह ने शिवशक्ति धाम डासना आकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को दिया आश्वासन

गाजियाबाद : क्राउड फाउंडेशन नामक संस्था ने 108 प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया है।इस संस्था में डायमंड फ्लाईओवर के नाम एक प्राचीन मंदिर और हापुड़ देहात के एक प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया है। अब यह संस्था क्षेत्र के प्राचीनतम मंदिर शिवशक्ति धाम डासना के जीर्णोद्धार व पुनर्निर्माण में सहायता करेगी।संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद सिंह ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज से मिलकर उन्हें इसका आश्वासन दिया।
अरविंद सिंह ने बताया कि सबसे पहले वो शिवशक्ति धाम डासना की जीर्ण हो चुकी दीवार को पूरा करेंगे। इसके बाद वो प्रतिदिन रसोई की व्यवस्था करेंगे और मंदिर के सौंदर्यकरण पर कार्य करेंगे। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने इसके लिए उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया।