रविवार दिल्ली नेटवर्क
सुकमा : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ़ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने माओवाद प्रभावित सुकमा जिले के पूवर्ती कैम्प का दौरा किया। इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा मौजूद थे। दो दिवसीय बस्तर संभाग के अंतर्गत प्रवास के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संभाग अंतर्गत स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किये जा रहे नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापना, सड़क सुरक्षा, निर्माणाधीन पुल-पुलियों, सामुदायिक पुलिसिंग, सहित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ कार्य योजना के तहत किये जा रहे विकास कार्य, क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की सुरक्षा, वर्तमान परिस्थितियों सहित एवं नक्सल विरोधी अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुये प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु स्थानीय पुलिस/सुरक्षा बलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए