दीपक कुमार त्यागी
- चीन को होगा 10 हजार करोड़ रुपए का नुक़सान
- दिल्ली के बाजारों में दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों की धूम
- दिवाली पर चीनी उत्पादों का पूरी तरह से बहिष्कार हो – CTI
दिल्ली : दिवाली से पहले चाइनीज उत्पादों के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है, दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने कनॉट प्लेस में चीनी उत्पादों के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए दुकानदारों और खरीददारों से चाइनीज सामान इस्तेमाल नहीं करने की अपील की।
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि दीपावली अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा त्यौंहार है, अरबों रुपए का बाजारों में दिवाली पर सर्कुलेशन होता है। सीटीआई ने अपील की है कि स्वदेशी उत्पाद ही खरीदने चाहिए, इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। देश के लाखों व्यापारियों, कारीगरों को काम मिलेगा।
इस अवसर पर CTI के चैयरमेन बृजेश गोयल ने कहा कि देश में बने दिये, झालर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, खिलौने, गिफ्ट आइटम, सजावटी सामान, क्रॉकरी और कपड़े खरीदें इससे भारत का पैसा भारत में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने 2023 में 85 खरब रुपए का चीन से सामान आयात किया था , लेकिन इस बार बाजारों में दीये, लड़ियां, झालर, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक, सजावटी सामान आदि स्वदेशी ही बिक रहे हैं और सीटीआई के अनुसार इस बार दिवाली पर चीन को 10 हजार करोड़ रुपए का नुक़सान हो सकता है।
सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार भी छोटे निर्माताओं को प्रोत्साहित करे। अर्थव्यवस्था की दृष्टि से दिवाली बड़ा त्योहार है, जिसके महीने दो महीने पहले कारोबार उठता है और बाद तक बिजनेस जारी रहता है। चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, कमला नगर, सदर बाजार, सरोजिनी नगर, तिलक नगर, राजौरी गार्डन, लक्ष्मी नगर और विकास मार्ग जैसे मार्केट के व्यापारियों से भी गुहार है कि वो चाइनीज सामान को ना कहें।
इस कैंपेन में गुरमीत अरोड़ा, दीपक गर्ग, राहुल अदलखा, संदीप गुलाटी, राजेश खन्ना, प्रियंका सक्सेना, वंदना राव, मोनिका बर्मन, सुजाता सिंह, अंजू शर्मा, रीना कालरा, अन्नू आर्या, नइम मलिक, दीपक मेहरा, आशीष जैन, चंद्रपाल जैसे तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।