दीपक कुमार त्यागी
- दिवाली को लेकर दिल्ली के व्यापारियों में दो राय
- कुछ व्यापारी संगठन 31 अक्टूबर और कुछ व्यापारी संगठन 1 नवंबर को मनाएंगे दीवाली
दिल्ली : दीपावली को लेकर दिल्ली के व्यापारियों और बाजारों में भ्रम की स्थिति है, दिल्ली में किसी बाजार में 31 अक्टूबर को तो किसी बाजार में 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। दिल्ली में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने एक बयान जारी करके कहा कि सीटीआई ने दिल्ली के 200 से ज्यादा बाजारों के व्यापारी नेताओं से इस विषय पर चर्चा की है और दिवाली मनाने को लेकर दिल्ली के व्यापारी संगठनों की राय बंटी हुई है, कश्मीरी गेट बाजार के अध्यक्ष विनय नारंग, लाजपत नगर सेन्ट्रल मार्केट के अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा, रोहिणी मार्केट अध्यक्ष दीपक गर्ग, दरीबा एसोसिएशन, शांति मौहल्ला, दरिया गंज, दिल्ली उद्योग व्यापार मंडल आदि ने 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने की घोषणा की है।
जबकि करोल बाग स्कूटर मार्केट, साउथ एक्स मार्केट, कमला नगर, चांदनी चौक हिंदुस्तान मर्केंटाइल एसोसिएशन, भागीरथ प्लेस मार्केट, करोल बाग फुटवियर एसोसिएशन आदि ने 1 नवंबर को दिवाली मनाने की घोषणा की है।
बृजेश गोयल ने बताया कि सीटीआई ने जाने माने विद्वानों और ज्योतिष आचार्यों से चर्चा करके 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाने का निर्णय लिया है इसलिए सीटीआई से जुड़े हुए हजारों व्यापारी 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाते हुए लक्ष्मी पूजन करेंगे।
सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा, विष्णु भार्गव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैया दूज के उपलक्ष्य में दिल्ली के तमाम होलसेल बाजार बंद रहेंगे जबकि रिटेल बाजार खुले रहेंगे।