पर्यावरण और स्वास्थ्य संदेश लेकर जौनपुर पहुंची साइकिल यात्रा

Cycle Yatra reached Jaunpur with environment and health message

  • साइकिल यात्रा में गूंज रहा था नारा ‘हम सबने ये ठाना है यूपी को स्वस्थ्य बनाना है’
  • बेहतर पर्यावरण से होगा ‘स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का विकास’: अताउल अंसारी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भदोही : भदोही का साइकिलिंग क्लब पर्यावरण और स्वस्थ्य को लेकर बेहतर काम कर रहा है। तीन सालों से यह क्लब साइकिलिंग यात्रा कर लोगों को जागरूक कर रहा। साइकिलिंग यात्रा समाज पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। रविवार को एक साइकिलिंग रैली भदोही से चल कर जौनपुर के रामपुर पहुँची।

रविवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा का शुभारम्भ हुआ। यात्रा को वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एसएस यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा आरंभ होकर गोपीगंज बड़ा चौराहा, सोनखरी, थानीपुर, इब्राहिमपुर, ज्ञानपुर, हॉस्टल चौराहा, देवनाथपुर, नेशनल तिराहा, अज़ीमुल्ला चौराहा, मर्यादपट्टी, पिपरी, दुर्जनपुर, याकूबपुर होते हुए जौनपुर जनपद में प्रवेश करके कोदैला गाँव में पहुंची। यात्रा में 30 किमी से अधिक का सफर तय हुआ। वापसी को लेकर यह यात्रा 60 किमी का रास्ता तय किया।

कोदैला गाँव में यात्रा पहुंचने पर वहां के प्रधान प्रतिनिधि बृजराज सिंह बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहें और सभी साइकिल चालकों का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक युग में अपने स्वास्थ्य के प्रति लोग लापरवाह हो गए हैं जिसका परिणाम यह हुआ कि नब्बे फीसदी लोग बीमार हैं। ऐसे में भदोही साइकिलिंग क्लब का यह अभियान बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है। हम लोग भी कोशिश करेंगे की इस तरह के कार्यक्रम अपने जनपद में भी किया जाए जिससे समाज के लोगों को योग, व्यायाम, साइकिल चलाना, पैदल टहलना, खेलकूद के प्रति प्रेरित किया जाय। बदलते दौर में लोग साइकिल चलाना छोड़ दिया है। बृजराज सिंह ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अपने गाँव के लिए रवाना किया और खुद साइकिल यात्रा में शामिल हुए।

साइकिल यात्रा में हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी बुलंद हो रहा था। इसके अलावा लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे उत्तर प्रदेश को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए बृजराज सिंह के आवास पर इसका समापन हुआ ।

भदोही के गोपीगंज शहर के पुरेगुलाब निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा नेपाल, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। अब इस मुहिम में जिले के चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। लोग अताउल अंसारी के इस पहल को खूब सराह रहे हैं।

साइकिल यात्रा में बेचन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, घनश्याम दुबे,अनिल दुबे, सभाजीत दुबे, मुकेश कुमार, विजय कुमार, मैनेजर दुबे, रामाशंकर यादव, मुश्ताक अंसारी, महमूद आलम, राजीव जायसवाल, प्रमोद मौर्य, अजय बिंद, अलमासूद अंसारी, इम्तियाज अहमद, कामरान अंसारी, कय्यूम अंसारी, मैनू अली, समरजीत दुबे, सभाजीत यादव, शर्माजीत यादव, देवेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, उमेश कुमार, धनीराम, गावस्कर, शिव शंकर यादव, लल्लन, मनोज कुमार, समसीलोटे यादव, सालिकराम, रंग बहादुर, रिखिराज, राकेश सिंह, अशोक कुमार समेत दूसरे लोग शामिल हुए।