कांगड़ा के बीड़ में साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Cycling competition organized in Beed, Kangra

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कांगड़ा : जिला कांगड़ा के बीड़ में पहली बार आयोजित साइक्लिंग प्रतियोगिता में देशभर से 30 टॉप साइक्लिस्ट ने भाग लिया। इस साहसिक प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान ने हरि झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर दोनों श्रेणियों में मुकाबले हुए। सीनियर कैटिगरी में भारतीय सेना से ताल्लुक रखने वाले खुशी मान ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर शिवेंन रहे। जूनियर कैटिगरी में सार्थक बिष्ट ने पहला और वंश कालिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता को साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और हिम साइक्लिंग के सहयोग से आयोजित किया गया। इस आयोजन ने बीड़ घाटी में टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम किया।