लखनऊ में दबंगों ने दलित मॉ-बेटी को मारपीट कर अर्धनग्न घुमाया

Dalit mother and daughter were beaten and paraded half-naked by gangsters in Lucknow

संजय सक्सेना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मंदिर की सम्पति पर कब्जा करने की नियत से कुछ दबंगों ने मंदिर की देखभाल करने वाले दलित परिवार पर जानलेवा हमला करके उनका सामना घर से बाहर फेंक दिया।दबंगों ने मंदिर परिसर में रहकर उसकी देखभाल करने वाली बीना कश्यप (पत्नी विमलेश कश्यप),उनकी 21 साल की बेटी को बुरी तरह से सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर न केवल मारपीट बल्कि उसके कपड़े भी फाड़कर अर्धनग्न कर दिया।

यह घटना आज सुबह की है। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पांडेयगंज चौकी के कुण्डरी रकाबगंज क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास के ही एक मंदिर परिसर में दशकों से से रहकर मंदिर की सेवादारी करने वाले परिवार के साथ घटी। मंदिर के करीब तीन सौ स्क्वायर फिट के मकान में रहकर मंदिर की सेवा करते हुए अपना जीवन यापन बिना कश्यप अपने बेटे और बेटी के साथ यहां रहते थे। सुबह यह परिवार प्रतिदिन की भांति दिनचर्या में व्यस्थ था,तभी पड़ोस में रहने वाले वीरेन्द्र द्विवेदी ,पन्ना, विनीत, सुमित,सुशांत , सुमित द्विवेदी के साथ कुछ महिलाएं भी बीना के घर पहुंच कर मकान खाली करने की धमकी देने लगी।थोड़ी देर बाद ही दंबग बीना के घर का सामना फेंकने लगे,इसका पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो यह दबंग मारपीट पर उतारू हो गये और बिना तथा उसकी बेटी को सड़क पर घुमा-घुमा कर बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। मॉ-बेटी बुरी तरह से लहुलूहान हो गईं। मोहल्ले के कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो दबंग उनसे भी भिड़ गये। इसी बीच किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष थाने में मौजूद थे।