आजीविका का अच्छा साधन बन रही है डेमस्क रोज की खेती

Damask rose cultivation is becoming a good means of livelihood

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : सीमांत जनपद चमोली में डेमस्क रोज की खेती किसानों की आजीविका का अच्छा साधन बन रही है।

डेमस्क रोज से तैयार गुलाब जल और तेल के विपणन से किसान को फायदा मिलने लगा है। मनरेगा के तहत जोशीमठ ब्लाक के ग्राम पंचायत द्वींगतपोण के 35 परिवार डेमस्क रोज उत्पादन से जुडे़ है। इस सीजन में यहां किसानों ने डेमस्क रोज से 400 लीटर से अधिक गुलाब जल और तेल तैयार कर अच्छी आय अर्जित की है।

गुलाब की खेती को जंगली जानवरों से भी कोई खतरा नहीं रहता है। असिंचित और बंजर भूमि पर भी आसानी से गुलाब का उत्पादन होता है। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में मनरेगा के तहत स्वयं सहायता समूहों को पुष्प वाटिका बनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।