आईएमएस में नृत्य प्रतियोगिता का हुआ धूमधाम से आयोजन

Dance competition organized with great pomp in IMS

मोहित त्यागी

नोएडा : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रतिभावान युवाओं ने अपने हुनर का जादू बिखेरा। वहीं छात्रों ने फोक, हिपहॉप, कंटेपम्पोररी बॉलिवुड एवं फ्री-स्टाइल नृत्य की प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत बनाया।

बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता की शुरुआत संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हार या जीत से अधिक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में आपकी भागीदारी है। ऐसी प्रतियोगिता प्रतिभावान छात्रों की छिपी प्रतिभा को मूर्त रूप देने का काम करती है। वहीं उन्होंने छात्रों को अपने रचनात्मक कौशल को और अधिक निखारने के लिए प्रेरित किया।

आईएमएस कल्चरल क्लब की हेड मीतू चौधरी ने बताया कि आज के कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। वहीं अंशिका, एंजेला एवं उदय ने ग्रुप डांस पेश कर अपनी अदाओं से दर्शकों का प्यार पाया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सोलो डांस प्रतिस्पर्धा में बीसीए छात्र कौशल सिंह ने अपनी अदाकारी को सबको मंत्रुग्ध किया। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की कलात्मकता, प्रस्तुति, और तकनीकी कौशल का मूल्यांकन कर विनर की घोषणा की गई।