अमरूद में तेजी से फैल रहा है खतरनाक रोग

Dangerous disease is spreading rapidly in guava

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : लखनऊ के मलिहाबाद सहित देश के कई हिस्सों में अमरूद में जड़ग्रन्थि रोग निमेटोड संक्रमण फैल रहा है। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डाक्टर प्रभात कुमार शुक्ल ने बताया कि अमरूद में जड़ग्रन्थि रोग सूत्रकृमि निमेटोड बहुत तेजी से फैल रहा है। जिसे बड़ी संख्या में अमरूद के पेड़ों की जड़े खराब हो रही है। यह रोग अस्सी प्रतिशत पौधशालाओं और नई बागों में फैल चुका है। सर्वे में हिमाचल, कुल्लू, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों में भी यह रोग अमरूद के पेड़ों में पाया गया है। इससे बचाव के लिए किसानों को फ्लूओपायरम दवा के प्रयोग के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है।