महिला सशक्तिकरण अभियान में बेटियों ने सीखा आत्मसुरक्षा के उपाय

Daughters learned self-protection measures in women empowerment campaign

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भदोही : महिला सुरक्षा आज समाज और सरकार की बड़ी चिंता बन गई है। राज्य की योगी सरकार इसे लेकर बेहद सवेंदनशील है। भदोही पुलिस ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्कूली छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है।

भदोही के सुरियावां थाना अंतर्गत तुलापुर बहादुरान गांव में रविवार को अधिवक्ता विवेक कुमार दुबे के आवास पर महिला सशक्तिकरण के तत्वाधान में महिलाओं और बेटियों को जागरूक किया गया।

भदोही क्षेत्राधिकारी एवं सुरियावां थाना की पुलिस
महिलाओं व पढ़ने वाली बच्चियों को होने वाले दिक्कत के बारे में जानकारी दिया और पढ़ने वाली बच्चियों को सतर्क किया गया। सुरक्षा के लिए तमाम विधियां महिला कांस्टेबल की तरफ से बताई गई। उन्हें बताया गया कि कैसे अपनी सुरक्षा स्वयं महिलाएं और बच्चियां कर सकती हैं। इस दौरान गांव की समस्याओं के विषय में भी क्षेत्राधिकारी ने जानकारी लिया।