रविवार दिल्ली नेटवर्क
दौसा : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन करके देश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का अवलोकन भी किया। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि देश में जो नए हाईवे बन रहे हैं वह सिर्फ कंक्रीट के हाईवे नहीं है देश की तरक्की के हाईवे हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे बनने के बाद नई दिल्ली से मुंबई जाने में पहले 24 घंटे का समय लगता था लेकिन अब 12 घंटे में समय सफर तय हो रहा है वही दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी आने में 8 घंटे लगते थे लेकिन अब केवल 4 घंटे में ही मेहंदीपुर बालाजी पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 12 किलोमीटर प्रति दिन हिसाब से देश में हाईवे बन रहे थे लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 30 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से हाईवे बन रहे हैं उन्होंने जम्मू कश्मीर, हरियाणा सहित देश के चार राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया।