हेमन्त छीपा
दिव्यांग मीठू देवी के लिए जनसुनवाई का दिन राहत लेकर आया। भीलवाड़ा के रायपुर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत मंडोल निवासी 26 वर्षीय दिव्यांग मीठू देवी ने जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी को अपनी समस्या से अवगत कराया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उनके पति मानसिक बीमारी से पीड़ित है और उनका पुत्र जन्म से ही बोलने में असमर्थ है। वो घर की आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए नरेगा में काम करना चाहती है, लेकिन नरेगा स्थल तक जाने में काफी कठिनाई होती है।
जिला कलक्टर श्री मोदी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मीठू देवी की समस्या का निराकरण करने के लिए जनसुनवाई में मौजूद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को मीठू देवी को ट्राइसाइकिल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मीठू देवी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए सहायोग के लिए आभार व्यक्त किया।