दो साल से बंद पड़े ईंट भठ्ठे पर मिला दो मासूम बच्चों का शव

Dead bodies of two innocent children found at a brick kiln that had been closed for two years

  • पुलिस ने घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य, खोजी कुत्ते की ली गईं मदद
  • अपर पुलिस अधीक्षक बोलें मिले अहम सुराग, जल्द होगा खुलासा

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भदोही : बंद पड़े एक ईट भट्टे के पास अर्ध निर्मित कमरे में दो मासूम बच्चों के शव गुरुवार को बरामद हुए। शव दो से तीन दिन पुराने हो सकते हैं जबकि बच्चों की उम्र करीबन पांच से सात वर्ष बताई बताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव की यह घटना है स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अभी तक बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के खुलासे के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली गईं है।

घटना के बाद भदोही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए खोजी डॉग स्क्वायड की मदद और फॉरेनसिस टीम साक्ष्य संकलन लिया है। फिलहाल अभी तक बच्चों के पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस के पास अहम सुराग लगे हैं। इस घटना का पुलिस जल्द खुलासा करेगी।