ललित बंसल
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर शनिवार की शाम , पेंसेलवेनिया राज्य में उस समय एक अज्ञात हमलावर ने कुछ सेकेंड में एक के बाद एक ताबड़तोड़ पाँच गोलियाँ दाग दी. इनमें एक गोली ट्रम्प के दाएँ कान को छेदते हुए निकल गई. पूर्व राष्ट्रपति के सीक्रेट सर्विस एजेंट ने ट्रम्प को बचा लिया और उन्हें निकट के अस्पताल में फ़र्स्ट एड के बाद उनके न्यू जर्सी स्थित रिसोर्ट भेज दिया गया है. बटलर नगर में एक चुनावी जनसभा के क़रीब एक मकान की छत से हमलावर ने आटोमेटिक राइफ़ल से गोलियाँ चलाईं. यह मकान मात्र दो सौ से तीन सौ फुट की दूरी पर था. इस मकान पर बंदूक़ लिए लोगों ने देखा, खुसफुसाट हुई और इस बीच जैसे हाई दनादन गोलियों की सरसराहट हुई, ट्रम्प ने इशारा भी किया. तब तक देर हो चुकी थी. इस पर मौजूद सीक्रेट सर्विस के जवानों ने हमलावर को तत्काल मार गिराया. इस घटना की राष्ट्रपति जोई बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कड़ी निंदा की है. इस घटना की दुनिया भर के नेताओं ने निंदा और क्षोभ व्यक्त किया है.