नवोदित अंशुल काम्बोज ने किया भारत के लिए टेस्ट करियर का आगाज

Debutant Anshul Kamboj makes Test debut for India

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के लिए हरियाणा के नवोदित 24 बरस के तेज गेंदबाज अंशुल काम्बोज ने ट्रेंट ब्रिज, मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर में आगाज किया। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में लगातार चौथी बार टॉस हारे। भारत ने लॉडर्स में सीरीज के तीसरे टेस्ट बेहद करीबी टेस्ट में 22 रन से हारने वाली अपनी टीम में चौथे टेस्ट के लिए तीन बदलाव करते हुए साई सुदर्शन को करुण नायर की जगह, शार्दूल ठाकुर को चोटिल नीतिश रेड्डी और अंशुल काम्बोज को चोटिटल आकाश दीप की एकादश में जगह दी। भारत टेस्ट में लगातार 14 वीं बार टॉस हसारा। भारत इस मैदान पर इंग्लैंड से पांच टेस्ट हारा और चार ड्रॉ रहे।

अंशुल काम्बोज आईपीएल में सीएसके के लिए खेले थे और तब उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन ने बतौर गेंदबाज बहुत तारीफ की थी। अंशुल काम्बोज अपने सीम मूवमेंट और लंबे समय तक सही लेंग्थ से गेंदबाजी कर सकते हैं। अंशुल काम्बोज ने हरियाणा के लिए लिए रणजी ट्रॉफी सहित प्रथम श्रेणी के मैचों 79 विकेट चटकाए हैं और साथ ही निचलेक्रम के उपयोगी बल्लेबाज है। ओल्ड ट्रेफर्ड के नम मौसम के मद्देनजर भारत ने अपनी एकादश में अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशु़ काम्बोज और गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर के रूप में चौथे टेस्ट की एकादश में शामिल किया। भारत ने चौथे टेस्ट के लिए एक बार फिर लीडस में सीरीज के पहले टेस्ट की तरह अपनी बल्लेबाजी मजबूत की है।

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद कहा, ‘मैं टॉस को लेकर असमंजस में था कि मैं पहले बल्लेबाजी करुं या गेंदबाजी। टॉस हारना अच्छा रहा