दीपक हुड्डा इम्तिहान में खरे उतरे

  • टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए मजबूत की दीपक ने दावेदारी
  • दीपक हुड्डा ने भारत के लिए शीर्ष क्रम में खेलने के मौके को भुनाया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दीपक हुड्डा के लिए आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने का एक इम्तिहान था। दीपक हुड्डा इम्तिहान में खरे उतरे। आयरलैंड की टीम कमजोर थी और भारत ने इसीलिए इसमें अपनी दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों को आजमाया। बावजूद इसके जरूरी था मौकों को भुनाना। दीपक हुड्डïा ने मेजबान आयरलैंड के खिलाफ मौकों को भुना कर बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर शतक जड़ मैन ऑफ दÓ सीरीज बन भारत को दो टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज जिता टी-20 विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। ऋतुराज गायकवाड़ को पहले टी-20 के दौरान चोट के कारण मिले पारी के आगाज करने के मौके को दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ 29 गेंद पर नॉटआउट 47 रन भारत को सात विकेट से जिता भुनाया। दीपक ने दूसरे टी-20 मैच में तीसरे नंबर पर भेजे जाने पर 57 गेंदों में 104 रन बनाकर भारत को आयरलैंड पर रोमांचक मैच में चार रन से जीत दिला मालहाइड(डबलिन) में सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में अहम भूमिका निभाई। दीपक हुड्डा इसके साथ ही सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। दीपक हुड्डा को भारत के लिए टी-20 सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ शीर्ष क्रम में खेलने का जो मौका मिला उसे उन्होंने पूरी तरह भुनाया। दीपक हुड्डा की ऑफ स्पिन खासतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए भारत के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। दीपक की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी उनकी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्थान पाने की दावेदारी और मजबूत करती है ।

दीपक हुड्डा मूलत: हैं तो हरियाणा के है लेकिन पिता के भारतीय वायुसेना में होने के कारण उनकी परवरिश दिल्ली और वड़ोदरा में हुई। दीपक घरेलू क्रिकेट में वड़ोदरा के लिए खेले। मौजूदा घरेलू सीरीज में क्रुणाल पांडया से विवाद के चलते वड़ोदरा छोड़ अब राजस्थान के लिए खेलने लगे हैं। आईपीएल में वह 2022 में लखनउ सुपर जायंटस के मेंटर भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खासा दमदार प्रदर्शन किया है। गौतम गंभीर के लखनउ टीम के मेंटर रहते हुए ही दीपक हुड्डा में बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में खेलने का मौका मिला उससे उनमें नया विश्वास दिखा। बेशक विराट कोहली के रूप में तीसरे नंबर पर विराट कोहली जैसा कद्दावर बल्लेबाज भारत को उपलब्ध है लेकिन दीपकहुड्डा ने टी-20 विश्व कप के लिए भारत को और ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराएं हैं।

दीपक हुड्डा ने अब तक भारत के लिए अपने छोटे से टी-20 क्रिकेट मेंं पहले से छठे नंबर पर टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी कर दिखाया कि वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में बेशकीमती साबित हो सकते हैं। भले यही कुछ अजीब लगे लेकिन दीपक ने दिखाया कि वह आईपीएल में इस साल बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से कहीं बढिय़ा विकल्प हो सकते हैं। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि हर फॉर्मेट में अब नियमित ऋषभ पंत,इशान किशन, केएल राहुल और संजू सैमसन के रूप में भारत के पास पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है। कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल की सलामी जोड़ी, तीसरे नंबर पर विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार के रूप में टी-20 विश्व कप के लिए पांच बल्लेबाज तो तय हैं ही ऑलराउंडर के रूप में -दीपक हुड्डा, हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार के बीच रोचक संघर्ष है।

केएल राहुल विशुद्ध रूप से नियमित ओपनर और ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम में रहने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में इशान दक्षिण का बैकअप यानी तीसरे ओपनर, युजवेंद्र चहल लेग स्पिनर भुवनेश्वर कुमार बतौर स्विंग गेंदबाज ,अनुभवी तेज गेंदबाज $जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की टी-20 विश्व कप टीम में जगह पक्की है। अपनी कप्तानी में हार्दिक पांडया भारत को मेजबान आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-0 से जिताने और इससे पहले मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से पिछडऩे के बाद बल्ले से धमाल कर पांच मैचों की सीरीज दो-दो की बराबरी पर समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाने के कारण टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह पाने का दावा ठोक चुके हैं लेकिन बड़ा सवाल यही रहेगा कि क्या वह चार नहीं कुछ ओवर फेंक पाएंगे। ऐसे में बतौर ऑलराउंउर हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ दीपक हुड्डïा अपनी उपयोगी और कंजूस ऑफ स्पिन के कारण टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया को और संतुलन देते हैं।

खुश हूं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिल रहा है: दीपक हुड्डा
आयरलैंड के खिलाफ मैन आफ दी सीरीज बनने के बाद दीपक हुड्डा ने कहा, ‘ सच कहूं तो मैं आईपीएल में बढिय़ा प्रदर्शन के बाद उसे भारत के लिए भी टी-20 सीरीज में दोहराना चाहता था। मैं अपनी सोच से खुश हूं। मैं आक्रामक अंदाज में खेलना पसंद करता हूं। मैं खुश हूं मुझे अब भारतीय टीम के लिए शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने और पारी को जमान का मौका मिल रहा है । संजू सैमसन मेरे बचपन के साथी है और उनका साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है।

आयरलैंड से टी-20 सीरीज जीतने भारत के कप्तान हार्दिक पांडया ने कहा, ‘ दीपक हुड्डा ने जिस बढिय़ा अंदाज में बल्लेबाजी की मैं उससे मैं बहुत खुश हूं।’

जहां तक मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ अंतिम ओवर की बात है तो सच कहूं मैं कतई चिंतित नहीं था। मैं दबाव को जेहन से दूर रख केवल मौजूदा स्थिति की बाबत ही सोखता हूं। उमरान मलिक मलिक की रफ्तार के कारण ही मैंने उनसे अंतिम ओवर फिंकवाने का फैसला किया। उमरान की रफ्तार की कारण ही उनकी गेंदों को उड़ाना मुश्किल होता है। हम क्रिकेट खेलने आए थे और आयरलैंड हमें यह दिखाना चाहता था उसमें कितना दम है। आयरलेंड के बल्लेबाजों ने गजब के शॉट खेले। हमारे गेंदबाजों को भी इसका श्रेय जाता है कि बावजूद इसके उन्होंने हमें जीत दिला सीरीज हमारे नाम की। बालक के रूप में हममें से हर कोई भारत के लिए खेलने का सपना देखता है। भारत की कप्तानी करना पहली जीत और अब सीरीज जीतना मेरे लिए वाकई खास है।