दीपग्रेस, नवनीत, सोनिका ,वंदना के एक-एक गोल से भारत ने पिछडऩे के बाद दी अमेरिका को शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी उपकप्तान ड्रैग फ्लिकर दीप ग्रेस एक्का, तेज तर्रार स्ट्राइकर नवनीत कौर, वंदना कटाारिया और सोनिका के आखिरी दो हाफ में दागे एक-एक गोल की बदौलत भारत की महिला हॉकी टीम ने पिछडऩे के बाद अमेरिका को रॉटरडम में एफआईएच प्रो लीग के अपने अंतिम पूर्व मैच में मंगलवार रात 4-2 से शिकस्त दी। पराजित अमेरिका के लिए डैनेली ग्रेगा और नताली कॉनर्थ ने एक-एक गोल दागा। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में लगातार तीन गोल कर 3-2 की बढ़त ले ली थी। भारत के लिए यह सुखद संयोग है कि मंगलवार देर रात भारत के लिए गोल करने वाली चारों खिलाड़ी महिला हॉकी विश्व कप के लिए घोषित उसकी टीम का अहम हिस्सा हैं।

भारत और अमेरिका ने सधे अंदाज में मैच का आगाज किया और पहले क्वॉर्टर में हमले बोलने के बावजूद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। गोल की तलाश में भारत ने दूसरे क्वॉर्टर का आक्रामक आगाज किया लेकिन अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के बावजूद ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई। ग्रेगा ने एरिन मात्सो के हवा में उंचे पास पर गेंद को अपनी स्टिक पर ले जोरदार फर्राटा लगाकर गोल कर अमेरिका को दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी।

वंदना कटारिया, शर्मिला कुमारी, नवनीत कौर, ललरेमसियामी ने बेहतरीन तालमेल से हमले बोल कर अपनी ताकत गोल करने में छोक दी। उपकप्तान दीप ग्रेस ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में मिले मैच के तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर जमीनी ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को एक-एक गोल की बराबरी दिला दी । नवनीत कौर ने अगले ही मिनट बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। चार मिनट बाद भारत के एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर भी डै्रग फ्लिकर गुरजीत कौर के फ्लिक को एक बार अमेरिका की गोलरक्षक ने रोक बेकार कर दिया। आक्रामक मिडफील्डर सोनिका ने मैच के 39 वें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी। अमेरिका की नताली कोनर्थ ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से कुछ ही क्षण पहले डी में रिबाउंड पर मिली गेंद को गोल में डालकर स्कोर 2-3 कर दिया। भारत ने चौथे क्वॉर्टर में गोलरक्षक बिच्छू देवी खरीबम को उतारा और उन्होंने मुस्तैदी दिखाकर आक्रामक रुख अख्तियार करने वाली अमेरिकी टीम के कई हमले नाकाम किए। जोरदार जवाबी हमले पर अनुभवी वंदना कटारिया ने चौथे और अंतिम क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में बढिय़ा मैदानी गोल कर भारत को 4-2 से आगे कर दिया। यह मैच का अंतिम गोल साबित हुआ।