
- भारत ने एफआईएच जू.महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया
- भारत जू. फाइनल में स्थान पाने के लिए जापान जू.से भिड़ेगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर दीपिका सहरावत (28 वें, 31 वें, 35 वें, 55 वें) की तीसरी और नौजवान स्ट्राइकर कणिका सिवाच (23 वें, 25 वें, 40 वें मिनट) की दूसरी हैट्रिक की बदौलत भारत ने थाईलैंड को मस्कट (ओमान) में 9-0 से हरा कर पूल ए में चार मैचों में शुक्रवार को तीसरी जीत के साथ दूसरे स्थान पर जूनियर महिला हॉकी एशिया कप के सेमीफाइनल में स्थान बनाने के साथ 2025 के एफआईएच जूनियर महिला हॉकी के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। भारत के लिए साक्षी राणा ( 17 वें मिनट) और ललरिनपुई (27 वें मिनट) ने भी एक गोल किया। भारत की जूनियर टीम अब शनिवार को सेमीफाइनल में अपने चारों मैच जीत पूल बी शीर्ष पर रहने वाली जापान की जूनियर टीम से शनिवार को भिड़ेगी। भारत के लिए चार मैचों में तीन हैट्रिक जमाने वाली उसकी स्ट्राइकर-ड्रैग फ्लिकर दीपिका सहरावत अब कुल सबसे ज्यादा 11 गोल कर शीर्ष पर चल रही हैं जबकि भारत की पूर्व कप्तान रही प्रीतम सिवाच की बेटी ने सात गोल दाग गोल दागने में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हे।
भारत की जूनियर टीम की निगाहें अब शुक्रवार को सेमीफाइनल में जापान पर जीत के साथ फाइनल में स्थान बनाने पर लगी हैं। जापान के लिए निको मारुयामा और हनामी साइतो समान रूप से आठ आठ गोल कर दूसरे स्थान और सना हयासुके सात गोल कर तीसरे स्थान पर है। भारत को जापान से सेमीफाइनल में पार पाना है तो उसकी ऑलराउंडर दीपिका, कणिका सिवाच और मुमताज खान ( चार गोल) को गोल करने के हर मौके को भुनाना होगा। दूसरे सेमीफाइनल में पूल ए में अपने चारों मैच जीतने वाली चीन की जूनियर टीम का मुकाबला पूल बी में दूसरे स्थान पर रही दक्षिण कोरिया से होगा।
भारत की जूनियर टीम ने थाईलैंड की जूनियर टीम के खिलाफ आक्रामक अंदाज में आगाज किया और पहले क्वॉर्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। कप्तान ज्योति सिंह के पास पर उपकप्तान साक्षी राणा ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में गोल कर भारत की जूनियर टीम का खाता खोता। कणिका सिवाच ने पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को संभाल तेज ड्रैग फ्लिक से पांच मिनट बाद गोल कर भारत की जूनियर टीम की बढ़त 2-0 और कणिका ने दो मिनट बाद अपना दूसरा गोल कर टीम को 3-0 से तथा अगले दो मिनट में पहले ललरिनपुई और अगले ही मिनट दीपिका सहरावत ने अपना पहला गोल कर दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले भारत की जूनियर टीम को 5-0 से आगे कर दिया। दीपिका ने तीसरे क्वॉर्टर के 31 वं अैर फर 35 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर लगातार गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत की जूनियर टीम को 7-0 से आगे कर दिया। कणिका ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट अपना तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। दीपिका सहरावत ने खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले दीपिका सहरावत ने बेहतरीन मैदानी और मैच का अपना चौथा गोल कर भारत की जूनियर टीम को 9-0 से जिता कर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।