भारत की जू.टीम के लिए कणिका व वैष्णवी ने किया एक-एक गोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ‘ऑलराउंडर’ दीपिका सहरावत की लगातार दूसरी हैट्रिक और स्ट्राइकर कणिका सिवाच और वैष्णवी विट्ठल फाल्के के एक एक गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना विजयक्रम जारी रखते हुए मलयेशिया को मस्कट (ओमान) में जूनियर महिला एशिया कप में 5-0 से हरा कर पूल ए लगातार दूसरी जीत दर्ज की की। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम का असल इम्तिहान अब उसी तरह अपने दोनों मैच जीत चुकी लेकिन अपने बेहतर गोल अंतर के आधार पर शीर्ष पर चल रही चीन की जूनियर टीम के खिलाफ बुधवार को होगा।
भारत की जूनियर टीम को मलयेशिया की जूनियर टीम के खिलाफ आक्रामक अंदाज में आगाल किया और गोल के मौके बनाने के बावजूद गोल नहीं कर पाई। मलयेशिया की जूनियर टीम की गोलरक्षक नूर जैनल ने भारत की स्टार ड्रैग फ्लिकर दीपिका सहरावत के पेनल्टी कॉर्नर पर कई जोरदार फ्लिक कर उन्हें गाोल करन से रोकेा। भारत की जूनियर टीम ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाए लेकिन गोल करने में नाकाम रही और दूसरे क्वॉर्टर में भी यही क्रम रहा और दबदबा बनाने के बावजूद भारत की जूनियर हॉकी टीम अपना खाता खोले में नाकाम रही।
भारत की जूनियर टीम ने अपनी रणनीति बदली और तीसरे क्वॉर्टर में जल्दी जल्दी चार गोल कर 4-0 की बढ़त बना ली। वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पूजा साहू द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर बाएं से बढ़ाई गेंद को गोल में डाल कर अपनी टीम का खाता खोला। दीपिका सहरावत ने पांच मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर तेज ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत की जूनियर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। बिनिमा धन दाएं से ड्रिबल कर गेंद को लेकर निकली और उनसे मिले बढ़िया पास पर स्ट्राइकर कणिका सहरावत ने अगले ही मिनट गोल कर भारत की जूनियर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। ललरिनपुई को मलयेशिया की जूनियर हॉकी टीम की गोलरक्षक ने डी के भीतर खतरनाक व गलत ढंग से रोका और इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को दीपिका सहरावत ने गोल में बदल भारत की जूनियर टीम को 4-0 से आगे कर उसकी जीत पक्की कर दी। दीपिका सहरावत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर नीचे तेज फ्लिक से मैच का अपना तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत की जूनियर टीम को 5-0 से अागे कर दिया और यह मैच का आखिरी गोल साबित हुआ।
भारत की जू.टीम को शीर्ष पर पहुंचने के लिए चीन की जू.टीम की गिरानी होगी
पूल के शुरू के दोनों मैच हैट्रिक जमा भारत की जूनियर महिला हॉकी की स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिकर दीपिका सहरावत जापान की सना हयासुके औार हनामी साइतो दो दो मैचों में सबसे ज्यादा छह छह गोल कर शीर्ष पर चल रही हैं। वहीं भारत की जूनियर हॉकी टीम के लिए अपनी मां भारत की पूर्व कप्तान व स्ट्राइकर रही प्रीतम सिवाच के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी बेटी कणिका सिवाच और मुमताज खान ने एक एक हैट्रिक सहित चार चार गोल दाग कर गोल दागने में चल रही है। भारत की जूनियर हॉकी टीम को अपने पूल ए में शीर्ष में पहुंचने के लिए चीन की जूनियर टीम की ‘दीवार’ को बुधवार को गिराना होगा। भारत की जूनियर टीम को चीन को हरा बृहस्पतिवार को जीत की हैट्रिक लगानी है तो उसकी स्टार स्ट्राइकर कणिका सिवाच के साथ मुमताज खान और ब्यूटी डुंगडुंग के साथ स्ट्राइकर व ड्रैग फ्लिकर दीपिका सहरावत को खुद मैदानी गोल करने के साथ खासतौार दीपिका सहरावत को पेनल्टी कॉर्नर बनाने के साथ मैदानी गोल के सभी मौके भुनाने होंगे। भारत की जूनियर टीम को चीन की ‘दीवार’ को तोड़ लगातार तीसरी जीत दर्ज करनी है उसकी 2024 की पेरिस ओलंपिक और राजगीर में 2024 की महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की रजत पदक विजेता चीनी सीनियर टीम से चुकी मौजूटस टीम स्ट्राइकर तान जिंजहुआंग, हाउ गोतिंग और वांग लिहांग जैयस पांच गोल कर चुकी स्ट्र्राइकरों से चौकस रहना होगा।
बुधवार : भारत जू. वि.चीन जू.टीम (रात साढ़े आठ बजे से) भारतीय समयानुसार