- भारत सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की हॉकी ’ऑलराउंडर‘ दीपिका सहरावत का जादू एक बार फिर चला। दीपिका सहरावत के पेनल्टी कॉर्नर पर आखिरी क्वॉर्टर में दागे दो और उपकप्तान स्ट्राइकर नवनीत कौर के एक गोल की बदौलत भारत ने जापान को रविवार को राजगीर में बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी, राजगीर 2024 में 3-0 से हरा कर जीत के ’पंजे‘ के साथ शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिक में माहिर दीपिका अब पांच में दस गोल दाग कर शीर्ष पर है। अजेय मौजूदा चैंपियन भारत ने अपना लगातार पांचवां और आखिरी पूल मैच जीत कर कुल 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहने वाली दो बार चैंपियन रह चुकी जापान से मंगलवार को दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ने का अधिकार हासिल कर लिया। जापान ने पांच मैचों में मात्र एक जीत और दो ड्रॉ और दो हार के साथ कुल पांच अंक हासिल कर चौथा स्थान पाया। भारत को कुल नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले और इसमें से इनमें दीपिका सहरावत ने दो को गोल में बदला। भारत की रक्षापंक्ति में सुशीला चानू, मनीषा चौहान और उदिता चौहान ने कितनी मुस्तदी से किले की चौकसी की इसकी बानगी इसी से मिल जाती है कि जापान की टीम एक भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर पाई।
जापान की तारीफ करनी होगी कि उसने भारत को करीब ढाई क्वॉर्टर तक गोल करने से रोके रखा। सुशीला चानू द्वारा डी के बाहर दिए बढ़िया स्लैप पर उपकप्तान नवनीत कौर ने डी के भीतर चतुराई से गेंद को गोल में डाल कर भारत का खासा खाता खोला। दीपिका सहरावत ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे और फिर तीसरे मिनट में मिले लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत को एक और प्रभावशाली जीत दिलाई। भारत 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई न करने के बाद दूसरी बार भारतीय महिला हॉकी टीम के चीफ कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले मूल रूप से बिहार के पूर्णिया में जन्मे चीफ को हरेन्द्र सिंह पूल में अपनी टीम के प्रदर्शन पर जरूर फख्र सकते है। दीपिका सहारावत ने भारत को छठे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इस पर खुद उनके नीचे ड्रैग फ्लिक को गोलरक्षक यू कुदो ने रोक कर बेकार कर दिया। मनीषा और नेहा गोयल ने बढ़िया अभियान बना भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिन इसे भी भारत भुनाने में नाकाम रहा और पहले क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ। जापान ने दूसरे क्वॉर्टर में दबाव बना भारत की डी में घुसने की कोशिश की लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा उनकी गोल करने की हर कोशिश नाकाम कर दी। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में बढ़िया तालमेल से आगाल किया ललरेमसियामी ने बीच मैदान से गेंद सलीमा टेटे की आर बढ़ाई उनसे गेंद दीपिका को मिली लेकिन डी के भीतर उनके कमजोर शॉट को जापान की गोलरक्षक ने रोक दिया।
सुशीला चानू से डी के उपर गेंद संभाल नवनीत कौर ने रिवर्स हिट जमा जापानी गोलरक्षक यू कुदो को छका गोल कर तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में अंतत: भारत क खाता खोला। भारत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर का आगाज पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर किया औरइस पर दीपिका सहरावत ने नीचे फ्लिक से गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। दीपिका ने दो मिनट बाद अगले पेनल्टी कॉर्नर उंचे ड्रैग फ्लिक से अपना लगातार दूसरा गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी और इसके बाद भारत ने पूरी पकड़ बनाए रख कर 3-0 से मैच जीत लिया।
चीन ने 2024 की रजत पदक विजेता टीम की खिलाड़ी जिंजहुआंग तांग के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो गोल की बदौलत अपने पांचवें व आखिरी पूल मैच में 2-0 से हरा कर चार जीत के साथ कुल 12 अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया। चीन ने अपने पांच में दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जबकि दक्षिण कोरिया कुल मिले चार में से एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाई और पांच में एक जीत ,क ड्रॉ और तीन हार के साथ कुल चार अंकों के साथपांचवें स्थान पर रह खिताब की होड़ से बाहर हो गई।
वहीं नूर अजहर के पेनल्टी कॉर्नर और नूर मुहम्मद के मैदानी गोल से थाईलैंड को 2-0 से हरा कर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ तीसरा स्थान पाकर सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रही चीन से भिड़ने का हक हासिल किया।