दीप्ति के हरफनमौला खेल से भारत ने वेस्ट इंडीज से वन डे सीरीज 3-0 से जीती

Deepti's all-round performance helped India win the ODI series against West Indies 3-0

दीप्ति ने छह विकेट चटकाने के साथ 39* बना भारत को अंतिम वन डे जिताया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी दीप्ति शर्मा ( 6/31, 39* 43गेंद, एक छक्का, 3 चौके) के हरफनमौला खेल की बदौलत भारत की महिला टीम ने वेस्ट इंडीज को वड़ोदरा में तीसरे और आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को पांच विकेट से हरा कर उससे सीरीज 3-0 से जीत उसका सूपड़ा साफ कर दिया।

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई दीप्ति ने पहले अपनी ऑफ स्पिन से स्पिन का जाल बुन कर चिनली हेनरी ( 61 रन, 72 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व शेमाइन कैंपबेल ( 46 रन, 62गेंद सात चौके) की चौथे विकेट की 91 रन की भागीदारी के बावजूद वेस्ट इंडीज को 38.5 ओवर में 162 रन पर समेट दिया। दीप्ति ने कैंपबेल और हेनरी के भी बेशकीमती विकेट निकाले। तीन अंतर्राष्ट्रीय मैचों की इस टी 20 सीरीज में सबसे ज्याद कुल दस विकेट चटकाने वाली सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने शुक्रवार को भी 29 रन देकर वेस्टइंडीज के चार विकेट चटकाए।

भारत की महिला टीम जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय तीन विकेट पर 9.4 ओवर में मात्र 55 रन गंवा कर संकट में फंस गई थी। भारत ने तेज आगाज करने वाली अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर (32 रन, 22 गेंद,सात चौके) के रूप में चौथा विकेट 73 रन पर खो दिया। दीप्ति ने इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज (29 रन, 45 गेंद, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 और फिर ऋचा घोष ( 23 रन, 11 गेंद, तीन छक्के, एक चौका )के साथ छठे विकेट के लिए 38 रन की अटूट भागीदारी कर भारत के स्कोर को 28.2 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन पर पहुंचा उसे मैच जिता दिया। दीप्ति खुशकिस्मत रही कि 21 रन पर हैली मैथ्यूज ने उनका स्लिप में कैच टपका दिया।

साथ रह कड़ी मेहनत करने से हमें यह बढ़िया नतीजा मिला : हरमनप्रीत
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम के सीरीज जीतने के बाद कहा, ’ सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही रेणुका ने हमारी जीत की नींव रखी और वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रही हैं उससे मैं बहुत खुश हूं। इस तरह मैच से बताते हैं कि आप मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। दीप्ति और जेमिमा ने स्थिति संभाली और ऋचा ने शुक्रवार को हमें जीत तक पहुंचाया और हमारे लिए यही सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमारी गेंदबाजों ने इकाई के रूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया और उनके इस प्रदर्शन से मैं खुश हूं। साथ रह कड़ी मेहनत करने से हमें यह बढ़िया नतीजा मिला। ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद हमपे आप में बस इस बाबत चर्चा की थी हमें अच्छे नतीजे कैसे मिलेंगे। हमने टीम के रूप में बढ़िया प्रदर्शन किया। हमने फील्डिंग कोच हमेशा हर कैच लपकने की बात करते हैं और हमने आज बस एक कैच छोड़ा।

हमने आखिर तक जूझने का जज्बा दिखाया : हैली मैथ्यूज
वेस्ट इंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज ने कहा, ’हम संभवत:कुछ रन कम बनाए। फिर भी हमारी खिलाड़ियों ने मैच के दूसरे हाफ में जिस तरह संघर्ष क्षमता दिखाई उससे मैं खुश हूं। चाहे जो हो हमने आखिर तक जूझने का जज्बा दिखाया। मैच में दोनों पारियों में पिच मुश्किल थी। बाद में गेंद ज्यादा घूमी। हम बल्ले जो तालमेल जरूरी था वह नहीं बिठा सके। हेनरी ने जीवट दिखाया और कुछ लड़कियों ने निजी उपलब्धियां हािसल की

मैं एक गेंद पहले ही बैटर के दिमाग को पढ़ लेती हूं : दीप्ति
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई भारत की दीप्ति शर्मा ने कहा, ’ मैं गेंदबाजी में अपनी बारी का इंतजार कर रही थी और गेंद से टीम की जीत में योगदान करना चाहती थी। मैं सही जगह गेंदबाजी करना चाहती जिससे कि मैं और ज्यादा विकेट चटका सकूं। मैंने यह पढ़ने की कोशिश की बैटर के दिमाग में क्या चल रहा है और मैं अमूमन एक गेंद पहले ही बैटर के दिमाग को पढ़ लेती हूं। जहां तक जम का खेल रही वेस्ट इंडीज की हेनरी को आउट करने की बात है तो मैं उन्हें जल्द से जल्द करना चाहती क्योंकि उनका विकेट हमारे लिए बहुत अहम था।

अब मुझे अपनी मेहनत का इनाम मिला : रेणुका सिंह
वन डे की सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए जाने पर भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा, ’पिच मददगार थी और मैं बस सही जगह गेंदबाजी करना चाहती थी। मेरी साथियों ने आपस में यह शर्त लगाई की मैं इस सीरीज कितने विकेट लूंगी। जब टीम आपके साथ खड़ी होती है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। मैंने बहुत मेहनत की और खुश हूं कि अब मुझे अपनी मेहनत का इनाम मिला। ऑस्ट्रेलिया में मेरा प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। मैंने भारत वापस लौटने पर झूलन(गोस्वामी) दी से बात की। हमने इस बाबत चर्चा की हम क्या बेहतर क सकते हैं और मैंने इस मेहनत की।