- हमें स्टार्क की ताकत को समझ उसी के मुताबिक बल्लेबाजी करनी होगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम की ऑस्ट्रेलिया के हाथों विशाखापट्टïनम में रविवार को दूसरे वन डे क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी हार से खासे निराश नजर आए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वन डे जीतने के साथ तीन मैचों की सीरीज में एक की बराबरी पा ली। रोहित शर्मा ने कहा, ‘बेशक ऑस्ट्रेलिया के हाथों रविवार की हार बेहद निराश करने वाली है। हम अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल पाए। हम शिद्दत से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 117 रन पर आउट होने के साथ हमें मालूम था कि ये रन पर्याप्त नहीं होगे। यह ऐसी पिच नहीं थी कि जिस पर मात्र 117 रन ही बनाए जा सकते। हमें एकाग्रता से बल्लेबाजी करने की जरूरत थी लेकिन हम इसमें नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक उत्कृष्टï गेंदबाज हैं। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए बरसों से नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करते चले आ रहे हैं। स्टार्क ने अपनी ताकत के मुताबिक गेंदबाजी की और हम उनके जाल में ही उलझ कर रह गए। हमें बतौर गेंदबाज स्टार्क की ताकत को समझ कर उसी के मुताबिक बल्लेबाजी करनी होंगी। स्टार्क सहित ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने वाकई बेहतरीन गेंदबाजी कर हमें दबाव में डाला।’
हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, खासतौर पर स्टार्क ने : स्मिथ
अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत से प्रसन्न कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘ रविवार को मैच आनन फानन में मात्र 37 ओवर में ही समाप्त हो गया। आप इतनी जल्दी मैच को खत्म होते कम ही देखते हैं। मेरा मानना है कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। खासतौर पर मिचेल स्टार्क ने नई गेंद को बढिय़ा ढंग से स्विंग करा कर भारत के बल्लेबाजों पर पारी के शुरू में दबाव डाला और साथी गेंदबाजों के साथ उनकी जुगलबंदी बहुत गजब की रही। मुझे मालूम नहीं था कि पिच कैसा खेलेगी और इस पर गेंद कितनी स्विंग होगी। मिचेल मार्श और ट्रेविज हेड ने लक्ष्य का दमदार अंदाज में पीछा कर भारत पर दबाव बनाया। जब आप जीत के लिए महज 118 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आप प्रतिद्वंद्वी टीम की जल्द ही कमर तोड़ सकते हैं।’
मैं लय मेंगेंदबाजी कर रहा हूं, आगे भी ऐसी लय बनाए रखूंगा : स्टार्क
मैन ऑफ दÓ मैच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘मैं बीते कुछ हफ्तों से महसूस कर रहा हूं कि मैं लय मेंगेंदबाजी कर रहा हूं। बीते कुछ दिनों में मैं गेंद को हवा में स्विंग कराने में कामयाब रहा ही पिच होने के बाद के बाद मेरी गेंद अच्छे से मूव भी हुई। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं आगे भी ऐसी ही लय बनाए रखूंगा। बतौर गेंदबाज टीम में मेरी भूमिका अन्य गेंदबाजों की बजाय आक्रामक गेंदबाज की है। ऐसे में मैं अपनी टीम के बाकी अन्य गेंदबाजों की तरह किफायती होने के बाद महंगा साबित हो सकता हूं। आक्रामक गेंदबाज होने से मुझे ज्यादा विकेट मिले।’