मौजूदा चैंपियन भारत आईसीसी अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताब का दावेदार

Defending champions India are favourites along with England and Australia in the ICC Under-19 Women's Cricket World Cup

  • ऑस्ट्रेलिया व स्कॉटलैंड के बीच पहला मैच, पहले दिन छह मैच खेले जाएंगे
  • भारत खिताब कायम रखने का अभियान रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच से करेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : निकी प्रसाद की अगुआई में मौजूदा चैंपियन भारतीय महिला टीम में मलयेशिया में आईसीसी महिला अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में अपने खिताब बरकरार रखने के अभियान का आगाज रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने खिताब बरकरार रखने के अभियान का आगाज करेगी। भारत ने दो बरस शैफाली वर्मा की अगुआई में पहले अंडर 19 महिला विश्व कप क के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा जीत खिताब जीता था। मौजूदा चैंपियन भारत, पिछली उपविजेता इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें खिताब की मजबूत दावेदार हैं। भारत को खिताब बरकरार रखने में सबसे कड़ी चुनौती पिछली उपविजेता और पिछले संस्करण की पांच खिलाड़ियों से उतरने वाली ऑस्ट्रेलिया से मिलेंगी।निकी प्रसाद की ही कप्तानी में भारत ने बीते महीने एसीसी महिला एशिया अंडर क्रिकेट ट्रॉफी जती थी। आईसीसी अंडर 19 महिला विश्व कप में शिरकत कर रही 16 टीमों को चार चार टीमों के चार ग्रुपों-ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट मे कुल 41 मैच खेले जाएंगे और चारो ग्रुपों से शीर्ष तीन तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। हर टीम ग्रुप चरण में हासिल मैचों के साथ दूसरे दौर में पहुंचेगीं। सुपर सिक्स मे पहुंचने वाली 12 टीमों को छह छह टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा और इन दो ग्रुपो से दो दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा। सुपर 6 मुकाबले 25 से 29 जनवरी तक होंगे। दोनों सेमीफाइनल 31 जनवरी पंडामरन में खेले जाएंगे। फाइनल भी 2 फरवरी को पंडामरन में ही खेला जाएगा।

भारत की टीम ग्रुप ए मे वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और मेजबान मलयेशिया के साथ ग्रुप ए में है। पिछली बार की उपविजेता इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका की टीमें ग्रुप बी में,ग्रुप सी में न्यूजीलैंड,दक्षिण अफ्रीका, समोआ व नाइजीरिया और ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल और स्कॉटलैंड की टीमें हैं।

वेस्ट इंडीज की टीमें पिछले संस्करण में अपने ग्रुप में इंग्लैंड और रवांडा से हार कर सुपर सिक्स में पहुंचने से चूक गई थी। भारत की टीम इंग्लैंड को 2023 में फाइनल में हरा खिताब जीतने वाली टीम की तीन खिलाड़ी-गोंगाडी तृषा, शबनम शकील और सोनम यादव शामिल हैं। भारत को खिताब बरकरार रखने में तृषा, शकील और सोनम का अनुभव बहुत काम आने वाला है। वेस्ट इंडीज की टीम मं 2023 में सुपर सिक्स तक में भी स्थान बनाने में नाकाम रही टीम की तीन खिलाड़ी उपकप्तान असाबी कैलंडर, गेंदबाज जजरा क्लैक्सटन और ऑलराउंडर नजीजानी कंबरबैच के रूप मे तीन खिलाड़ी शामिल हैं। गोंगडी तृषा ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर 19 एसीसी एशिया के फाइनल मे अर्द्धशतक जड़नृ के साथ कुल 159 रन बना भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।तृषा, जी कमलिनी और कप्तान निकी प्रसाद के साथ महिला प्रीमियर लीग में अनुबंध पाने वाली उन तीन भारतीय क्रिकेटरों मे शामिल हैं, जो अडंर 19 महिला विश्व कप में भारत की बल्लेबाजाी की बागडोर संभालेंगी। भारत की गेंदबाजी की बागडोार शबनम शकील, सोनम यादव,वीजी जोशिथा औार आयुषी शुक्ला संभालेंगी। महिला अंडर 19 एशिया कप में आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा दस विकेट, सोनम यादव ने आठ विकेट चटकाए थे।

भारत की टीम अडर 19 महिला विश्व कप में अपना पहला मैच 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद 21 जनवरी को मेजबान मलयेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। अंडर 18 महिला विश्व कप के पहले दिन तीन मैच ऑस्ट्रेलिया व स्कॉटलैड (ग्रुप डी), इंग्लैंड व आयरलैंड (ग्रुप बी) और समोआ व नाइजीरिया (ग्रुप सी) में सुबह आठ बजे से और तीन मैच बांग्लादेश व नेपाल (ग्रुप डी), पाकिस्तान व अमेरिका (ग्रुप बी) और न्यूजीलैंड व दक्षिण अफ्रीका (ग्रुप सी) में दोपहर 12 बजे से खेले जाएंगे।

भारत की अंडर 19 महिला टीम की कप्तान( निकी प्रसाद ने कहा,‘ अंडर 19 महिला विश्व कप मुझे देश के लिए और ट्रॉफियां जीतने को प्रेरित करेगा। साथ ही यह टूर्नामेंट हमें दो बरस जीते अंडर 19 महिला विश्व कप की खिताब जीतने के इतिहास को दोहराने का जोश भरेगा। मैं अपनी टीम की साथियों के साथ अंडर 19 विश्व कप खिताब बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश करेंगे।