मौजूदा चैंपियन भारत ने वेस्ट इंडीज को आईसीसी अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्व कप में 9 विकेट से हरा किया आगाज

Defending champions India beat West Indies by 9 wickets to open the ICC Under-19 Women's Cricket World Cup

भारत अंडर 19 की जोशिता, परुणिका व आयुषी ने वेस्ट इंडीज अंडर को 44 पर ढेर किया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई दाएं हाथ की तेज गेंदबाज वीजे जोशिता (2/5) की रफ्तार व धार और दिल्ली की बाएं हाथ की स्पिनर परुणिका सिसोदिया (3/7) और आयुषी शुक्ला (2/6) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत ने वेस्ट इंडीज को आईसीसी अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्व कप में क्वालालंपुर (मलयेशिया) में रविवार को आनन फानन में ग्रुप ए के मैच में नौ विकेट से करारी शिकस्त दे अपना अभियान दमदार ढंग से शुरू किया। भारत अंडर 19 महिला टीम की फील्डिंग बेहद चुस्त रही और उसने वेस्ट इंडीज अंडर 19 टीम की तीन बल्लेबाजों को रनआउट किया।

भारत अंडर 19 टीम की गेंदबाजों जोशिता, पारुणिका और आयुषी की त्रिमूर्ति ने आपस में सात विकेट बांटने के बेहद चुस्त फील्डिंग की तीन बल्लेबाजों को रनआउट कर ओपनर कसाबी कैलंडर(12 रन, 20 गेंद, एक चौका) और कनिका कजार (15 रन, 29 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की उपयोगी पारियों के बावजूद वेस्ट इंडीज अंडर 19 टीम को मात्र 13.2 ओवर में 44 रन ढेर कर दिया। वेस्ट इंडीज अंडर 19 टीम की पांच बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खो पाई।

जवाब में भारत अंडर 19 ने ओपनर तृषा जी(4 रन, 2 गेंद, एक चौका) का विकेट दूसरी गेंद पर मात्र चार रन पर गंवाने के बाद ओपनर विकेटकीपर जी.कमलिनी (नॉटआउट 16 रन, 13 गेंद, तीन चौके) और सानिका चाल्के(अविजित 18 रन, 11 गेंद, तीन चौके) की दूसरे विकेट की 43 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत मात्र 4.2ओव में एक विकेट खोका 47 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की अंडर 19 की ओपनर तृषा ने वेस्ट इंडीज अंडर 19 की तेज गेंदबाज जहजरा क्लेक्सटन की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद उनकी दूसरी गेंद को फिर उड़ाने की कोशिश में उन्हें ही कैच थमा दिया।

वेस्ट इंडीज अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर बल्लेबाजी पाकर बेहद निराशाजनक अंदाज किया। भारत अंडर 19 की तेज गेंदबाज जोशिता ने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कप्तान समारा रामनाथ (3 रन, 9 गेंद) को एलबीडब्ल्यू और नइजानी कंबरबैच (0 रन, 1 गेंद) को सानिका चालके के हाथों स्लिप में कैच करा वेस्टइंडीज अंडर 19 टीम टीम के दो विकेट मात्र दस रन पर निकाल दिए। क्लैक्सटन (0 रन, 2 गेंद) को आयुषी शुक्ला ने भविका अहीरे के हाथों और ब्रियाना हरिचरण (0 रन, 3 गेंद) को बाए हाथ की स्पिनर परुणिका सिसोदिया ने एलबडब्ल्यू आउट किया और वेस्ट इडीज अंडर 19 ने चार विकेट मात्र 17 रन पर खो दिए।असाबी कैलंरकाृ भारत अंन 19 टीम क कप्तान निकी प्रसाद ने गेंदबाज सोनम यादव के हाथों रनआउट कराया। ब्रायन अबीगल(1 रन, 2 गेंद) और एमिया गिल्बर्ट (1 रन, 3 गेंद) भी रनआउट हो गई और वेस्ट इंडीज अडर 19 ने सात विकेट 10 ओवर में 39 रन पर खो दिए। कनिका सीजर को बाएं हाथ की स्पिनर परुणिका सिसोदिया ने यॉर्कर से बोल्ड कर दिया और क्रिस्टीन सदरलैंड(0) को बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने बोल्ड कर वेस्ट इंडीज अंडर 19 टीम का स्कोर 9 विकेट पर 43 कर दिया। स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि भारत अंडर 19 टीम की सबसे कामयाब गेंदबाज बाएं हाथ की स्पिनर परुणिका सिसोदिया ने अपनी ही गेद पर सेलेना रॉज (0 रन, 4 गेंद) को ड्राइव करने को मजबूर कर खुद ही लपक कर वेस्ट इंडीज अंडर 19 की पारी 13.2 ओवर में 44 रन पर समेट दी।