मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया और जापान की निगाहें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में नया इतिहास रचने पर

  • द. कोरिया व जापान का चेन्नै पहुंचने पर जोरदार स्वागत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया और पिछली उपविजेता जापान की पुरुष हॉकी टीमों का रविवार देर रात 3 से 12 अगस्त तक मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेली जानी वाली एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ,चेन्नै 2023 में शिरकत करने के लिए चेन्नै पहुंचने पर चेन्नै अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। २०२१ में बांग्लादेश में हुए पिछले संस्करण चैंपियन दक्षिण कोरिया की निगाहें खिताब बरकरार रख और रजत पदक विजेता जापान की निगाहें पहली बार खिताब जीत नया इतिहास रचने पर हैं। दक्षिण कोरिया ने जापान को फाइनल में निर्धारित समय में तीन तीन की बराबरी के शूटआउट में 4-2 से हरा कर पहली बार खिताब जीता था जबकि जापान की टीम पहली बार उपविजेता रही थी। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में तीन तीन बार के विजेता मेजबान भारत और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान, मलयेशिया और चीन सहित कुल छह टीमें एक ही पूल में राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी और अंकों के आधार पर शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। दो शीर्ष टीमें फाइनल में खेलेंगीइसमें एशिया की दिग्गज टीमों के बीच हॉकी की कलाकारी और कौशल के जुनून की बानगी देखने को मिलेगी। इस बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पिछली विजेता दक्षिण कोरिया और उपविजेता जापान के बीच खेला जाएगा।

द. कोरिया के कोच शिन बोले, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी एशियाई खेलों के लिए तैयारियों के लिए खासी अहम
दक्षिण कोरिया के हेड कोच सियोक शिन ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की बाबत कहा,’हमारे लिए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हमारे लिए हांगजू(चीन) में होने वाले एशियाई खेलों के लिए तैयारियों के लिए खासा अहम है। हमारी निगाहें एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत सीधे 2024 के ओलंपिक खेलों की तैयारियों पर लगी है। हमारी निगाहें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठï देने पर लगी हैं।’

वहीं दक्षिण कोरिया के कप्तान नाम योंग ली ने टीम की तैयारियोंं के बाबत कहा, ‘हमारी टीम ने दोस्ताना मैचों के अभी हाल ही में यूरोप का दौरा किया था और इससे हमें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी में मदद मिली। जहां तक चेन्नै में मौसम का सवाल है तो में दूसरी बार चेन्नै आया हूं। इससे पहले में 2007 में एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में खेलने आया था। में चेन्नै के मौसम से वाकिफ हूं। चेन्नै का मौसम हमारे दक्षिण कोरिया के मौसम की तरह ही गरम है।’

जापान के कोच ताकाहाशी बोले, लक्ष्य कम से कम फाइनल में पहुंचना
पिछले संस्करण की उपविजेता जापान की निगाहें इस बार एशियन चैंपियंस में पहली बार खिताब जीतने पर हैं। जापान के कोच अकीरा ताकाहाशी ने कहा, ‘हम एशियन चैंपियंस में शिरकत करने को लेकर खासे रोमांचित हैं और हम इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारा लक्ष्य कम से कम फाइनल में पहुंचना है।’ हमने अपने आक्रमण और रक्षण के ढांचे को बेहतर किया है और एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में उसी के मुताबिक खेलेंगे अपनी नई रणीति को अमली जामा पहनाएंगे।’