भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम जयपुर के प्रतिनिधिमंडल ने विश्व पुस्तक मेला में शिरकत की

Delegation of Bharatiya Bhasha and Sanskriti Sangam Jaipur participated in the World Book Fair

कानून मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल की पुस्तक *एक सफ़र हम सफ़र के साथ* के लोकार्पण समारोह में भी भाग लिया

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम जयपुर के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में शिरकत की।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रभात प्रकाशन के स्टॉल पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्य मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल की पुस्तक एक सफ़र हम सफ़र के साथ के लोकार्पण समारोह में भी भाग लिया।

प्रतिनिधिमंडल में वीणा संगीत और स्वर सरिता के प्रबंध निदेशक हेमजीत मालू, भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम के अध्यक्ष कुमेश जैन, पुरुषोत्तम दिवाकर , जी एन भट्ट और डॉ ओ पी यादव आदि शामिल थे ।