राजस्थान फाउंडेशन दिल्ली चेप्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान विधानसभा का अवलोकन किया

Delegation of Rajasthan Foundation Delhi Chapter visited Rajasthan Legislative Assembly

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन में भाग लेने आए राजस्थान फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार सायं राजस्थान विधानसभा का अवलोकन किया ।

बीकानेर वाला ग्रुप के निदेशक नवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा किए जा रहे कई नवाचारों विशेष कर डिजिटल म्यूजियम में सँविधान और वन्दे मातरम् गैलेरी तथा विधानसभा परिसर में कारगिल शौर्य वाटिका का निर्माण आदि की मुक्त कंठ से सराहना की।

प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों ने विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा से भी शिष्टाचार भेंट की। विधानसभाध्यक्ष के उप सचिव सुनील अग्रवाल ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को विधानसभा सदन के मुख्य हाल और अन्य दीर्घाओं का अवलोकन कराया।

प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान विधानसभा के भव्य और अति सुंदर भवन के साथ ही उसकी स्थापत्य कला को अनूठा बताया ।