दिल्ली और राजस्थान एक -दूसरे को जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने से रोकने उतरेंगी

  • बटलर, हेटमायर व सैमसन की मौजूदगी में राजस्थान की बल्लेबाजी मजबूत
  • कुलदीप यादव सहित दिल्ली को गेंदबाजी इकाई के रूप मे दिखानी होगी धार
  • दिल्ली के वॉर्नर, पृथ्वी, पंत को युजवेंद्र चहल व बोल्ट से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : जीत की राह पर वापस लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट में शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे को जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने से रोकने उतरेंगी।राजस्थान रॉयल्स ने अब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने छह में चार मैच जीते और मौजूदा सीजन की सबसे संतुलित टीम नजर आ रही है। वहीं मिचेल मार्श और टिम सिरफिट जैसे अपने क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ सहित कुल छह सदस्यों के कोरोना से पीडि़त होने के बावजूद गहरे दबाव में ऋषभ पंत और हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की हौसलाअफजाई से दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी गेंदबाजी इकाई के दमदार प्रदर्शन के बूते पंजाब किंग्स पर पिछले मैच में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में नौ विकेट से जीत दर्ज कर साबित किया कि उसे मुश्किलों के बीच से राह निकालनी आती है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने छह में से तीन जीते हैं और तीन हारे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है।

राजस्थान राजस्थान के जोस बटलर (375 रन) दो शतकों और दो अद्र्बशतकों के साथ सबसे ज्यादा रन बना ओरेंज कैप पर और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (17 विकेट) सबसे सबसे ज्यादा विकेट लेकर फिलहाल पर्पल कैप पर कब्जा जमाए है। बटलर के मौजूदा सीजन के दूसरे शतक और चहल (5/40) के ‘पंजेÓ से राजस्थान ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ पिछले बड़े स्कोर वाले मैच में सात रन से जीत दर्ज की है। बटलर के साथ शेमरॉन हेटमायर (223) और संजू सैमसन (155 रन), देवदत्त पड्डïीकल जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के साथ ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रेयन पराग जैसे ऑलराउंडरों की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी दमदार नजर आती है। दिल्ली को जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना है तो लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव (13 विकेट) की अगुआई में लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद(10 विकेट) के साथ मुस्तफिजुर रहमान, शार्दूल ठाकुर और पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट चटका रंग में लौट वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और ललित यादव को राजस्थान के खिलाफ भी गेंदबाजी इकाई के रूप में धार दिखानी होगी। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की तुरुप के इक्के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद के सामने राजस्थान के बटलर, हेटमायर और संजू सैमसन को बड़ा स्कोर करने से रोकने की मुश्किल चुनौती होगी।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी रन बनाने में उसके लिए आगे चल रहे पृथ्वी शॉ (217 रन) और डेविड वॉर्नर (199 रन), ऋषभ पंत (144 रन) पर खासतौर पर निर्भर करेगी। पृथ्वी ने मौजूदा सीजन में दिल्ली के लिए अब तक छह मैचो में दो तथा वॉर्नर ने चार मैचों में तीन अद्र्धशतक जमाए जबकि ऋषभ भले ही अपने अद्र्बशतक को तरस रहे हैं लेकिन वह रंग में दिखे हैं। दिल्ली को जीतना है तो इन तीनों के साथ मध्यक्रम में ललित यादव और अक्षर पटेल को बल्ले से कमाल दिखाना होगा। दिल्ली के बल्लेबाजों को राजस्थान के मौजूदा आईपीएल के सबसे कामयाब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन, रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी से चौकस रहना होगा।

मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से।