दिल्ली विधानसभा चुनाव – व्यापारियों के लिए अलग मैनिफेस्टो जारी करें पार्टियां- सीटीआई

Delhi Assembly Elections - Parties should issue separate manifesto for traders - CTI

दीपक कुमार त्यागी

  • जो पार्टी व्यापारियों के हित की बात करेगी – उसको ही वोट देंगे दिल्ली के 20 लाख व्यापारी
  • मार्केट एसोसिएशन्स,इंडस्ट्री एसोसिएशन्स,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन्स आदि के साथ 100 से ज्यादा मीटिंग करके 10 पाॅइंट एजेंडा तैयार करेगा सीटीआई
  • दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए CTI ने कसी कमर

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में होना है, ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं। अलग-अलग संगठनों ने भी अपने मुद्दे राजनीतिक दलों तक पहुंचाने शुरू कर दिए हैं।

इसी कड़ी में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) की नैशनल कोर कमिटी की भी कल मीटिंग हुई। बैठक में तय हुआ कि सीटीआई चुनाव से पहले मार्केट एसोसिएशन्स, इंडस्ट्री एसोसिएशन्स , ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन्स, होटल-रेस्टोरेंट और बैंक्वेट एसोसिएशन्स के व्यापारियों के साथ 100 से ज्यादा मीटिंग करेगी, जिसमें व्यापारियों के मुद्दों को समझकर 10 पॉइंट का एजेंडा तैयार किया जाएगा।

इन मांगों को सभी पार्टियों को भेजा जाएगा और जो पार्टी व्यापारियों के मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी, व्यापारी उसका साथ देंगे।

सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में 9 लाख दुकानें, 2 लाख फैक्ट्रियां, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट, ट्रांसपोर्ट, सैलून, बुटीक आदि को मिलाकर 20 लाख से ज्यादा व्यापारी हैं, ऐसे में व्यापारियों के लिए अलग घोषणा पत्र होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए मीटिंग की थी और अब आने वाले दिनों में व्यापारियों से मिलकर उनकी मांगों को सुना जाएगा और पार्टियों तक उनकी मांगें पहुंचाएंगे।

इस बैठक में सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल के साथ ही , अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, महासचिव गुरमीत अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग, उपाध्यक्ष राहुल अदलखा, राजेश खन्ना, वेद गोयल, सचिव कुंज नाकरा और विमिन काउंसिल की महासचिव प्रियंका सक्सेना मौजूद रहीं।