दिल्ली विधानसभा परिसर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को आम जनता के लिए खुला रहेगा

Delhi Assembly premises will be open for general public on 15th August on the occasion of 79th Independence Day

  • देशभक्ति से भरपूर बीएसएफ बैंड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे विशेष आकर्षण
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष लाइटिंग से जगमगाएगा दिल्ली विधानसभा परिसर

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : दिल्ली विधान सभा परिसर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। दिल्ली के लोग 115 साल पुराने ऐतिहासिक भवन का भ्रमण कर सकेंगे और परिसर के अंदर मौजूद महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों को देख सकेंगे। समारोह में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बैंड देशभक्ति से सराबोर धुनें प्रस्तुत करेगा, वहीं साहित्य कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। शाम को विधानसभा परिसर विशेष लाइटिंग से जगमगाएगा, जिससे माहौल और भी उत्सवमय और देशभक्ति से भरा होगा।

दिल्ली विधान सभा सचिवालय ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली विधान सभा में माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, माननीय उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट, माननीय मंत्रीगण, माननीय विधायकगण तथा अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। दिल्ली के लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे, ऐतिहासिक भवन की भव्यता देख सकेंगे और इसके वास्तुशिल्प व दिल्ली की लोकतांत्रिक व्यवस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जान पाएंगे।

बीएसएफ बैंड की प्रस्तुति देशभक्ति, एकता और गर्व की भावना को जगाएगी। साहित्य कला परिषद के सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत की समृद्ध कला और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगे, जिससे लोगों में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक सद्भाव का संदेश जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए किसी पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। दोनों दिन शाम 5 बजे से प्रवेश शुरू होगा। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड दिखाकर विधान सभा परिसर में प्रवेश करना होगा।

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को गहरा करना है, ताकि लोग राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि में सार्थक योगदान दे सकें। यह हर नागरिक को लोकतांत्रिक मूल्यों, संस्थाओं और हमारी समृद्ध विरासत की रक्षा व संरक्षण की जिम्मेदारी की याद दिलाता है, जिससे हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता मजबूत हो सकेगी।