सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के सदाबहार 105 टेस्ट मैच खेल चुके मैन ऑफ द’ मैच तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के कसी हुई गेंदबाजी कर मात्र 17 रन दे चटकाए तीन विकेट की बदौलत और नीतिश राणा के अविजित अर्द्धशतक की बदौलत दिल्ली ने हरियाणा को बेंगलुरू में शहर से बाहर स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई) तीन पर वन डे विजय हजारे ट्रॉफी इलीट ग्रुप डी मैच में नौ विकेट से हरा कर सात मैचों में छठी जीत दर्ज की । दिल्ली की टीम सात मैचों में छह जीत के साथ ग्रुप डी में 24 अंक के साथ शीर्ष पर है। दिल्ली की टीम एकमात्र ओडिशा से 79 रन से हारी है।
दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (3/17) व नवदीप सैनी (3/30) व नवोदित प्रिंस यादव (3/35) की त्रिमूर्ति ने तीन -तीन विकेट चटका कर आपस में नौ विकेट बांट कर विकेटकीपर आशीष सिवाच (33 रन, 45 गेंद, 6 चौके)व पार्थ वत्स (12 रन, 13 गेंद, 2 चौके) के साथ पांचवें विकेट की 33 तथा अनुज ठुकराल (21 रन, 23 गेंद। 3 चौके) व अंशुल काम्बोज (19 रन, 34 गेंद, 2 चौके) की नौवें विकेट की 39 रन की पारी की भागीदारी के बावजूद पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाली हरियाणा को मात्र 25.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया। इशांत शर्मा ने सलामी बल्लेबाज मयंक शर्मा (0 रन, 5 गेंद) को बोल्ड करने के बाद कप्तान अंकित कुमार (0 रन, 1 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर अजय सिंह (0 रन, 17 गेंद) को बोल्ड किया। वहीं नवदीप सैनी ने हिमांशु राणा (1 रन, 2 गेंद)को बोल्ड करने के बाद हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा बनाने वाले आशीष सिवाच (33) और सामंत जाखड़ (1 रन, 3 गेंद) को विकेटकीपर कप्तान ऋषभ पंत के हाथों कैच करा उसका स्कोर आठ विकेट 64 रन कर दिया। दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने पार्थ वत्स (12 रन) को कप्तान विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों, राहुल तेवतिया (3 रन, 8 गेंद) को नवदीप सैनी और अंशुल काम्बोज (19) के कप्तान विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा हरियाणा की पारी समेटी। दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष त्यागी ने अनुज ठकराल को बोल्ड किया।
जवाब में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नीतिश राणा (अविजित 57 रन, 39 गेंद, चार छक्के व छह चौकों) और सलामी बल्लेबाज वैभव कांडपाल (अविजित 28 रन, 39 गेंद, तीन चौकों) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 92 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत दिल्ली ने 13.3 ओवर में मात्र एक विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया।दिल्ली ने लंच तक दस ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (6 रन, 4 गेंद,एक चौका) का विकेट खोकर 10 ओवर में 60 रन बनाए थे। लगातार तीन मैचों में नाकाम रहने के बाद बाहर किए सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन की जगह दिल्ली की एकादश में जगह पाने वाले वैभव कांडपाल 33 गेंद खेल एक चौके की मदद से 17 और नीतिश राणा 24 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाकर क्रीज थे। दिल्ली ने प्रियांश आर्य के रूप में इकलौता विकेट मात्र 15 रन पर दूसरे ओवर में खो दिया। प्रियांश को तेज गेंदबाज अनुज ठुकराल की गेंद पर मयंक शांडिल्य ने लपका। मयंक ठकराल (1/30) हरियाणा के इकलौते कामयाब गेंदबाज रहे।





