दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद जीत की राह पर वापस लौटने के लिए होंगी आमने -सामने

  • हार से बिगड़ सकता है दिल्ली-हैदराबाद का प्ले ऑफ का गणितï
  • वॉर्नर और ऋषभ पंत दिल्ली कें तुुरुप के इक्के साबित हो सकते है
  • दिल्ली के बल्लेबाजों को चौकस रहना होगा हैदराबाद के नटराजन व उमरान से
  • दिल्ली को जीतना है लेग स्पिनर कुलदीप यादव को फिर कमाल दिखाना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऋषभ पंत की अगुआई में 2022 आईपीएल क्रिकेट में जीत के साथ आगाज कर लगातार दो मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब तक शुरू के नौ मैचों में जीत-हार, जीत -हार, जीत -हार के फेर में फंस कर रह गई है। दिल्ली का अब तक के सफर में मात्र चार मैच जीतना और पांच हारना उसके प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव को साफ बयां करता है। वहीं लगातार दो हार के बाद जीत का ‘पंजाÓ जडऩे वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले लगातार दो मैच हार गई राह भटक गई है। हैदराबाद के नौ मैचों से दस अंक रह गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद(एसआरएच) बृहस्पतिवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई में जीत की राह पर वापस लौटने के लिए आमने सामने होंगी। दिल्ली और हैदराबाद के लिए अब आईपीएल के दूसरे हाफ में एक भी और हार उसके प्ले ऑफ में स्थान बनाने का गणित बिगाड़ सकती है। दरअसल दिल्ली और हैदराबाद दोनों के ही पिछले दो मैच खासे करीबी रहे हैं। संयोग से दिल्ली ने ज्यादा धैर्य दिखाने के साथ इनमें से एक जीता और एक हारा जबकि हैदराबाद को दोनों में ही हार झेलनी पड़ी है।

दिल्ली की ताकत उसके लिए रन बनाने में आगे चल रहे दो अद्र्बशतक जड़ चुके पृथ्वी शॉ(264), तीन अद्र्बशतक जडऩे वाले डेविड वॉर्नर (259) की सलामी जोड़ी के साथ कप्तान ऋषभ पंत (234 ) हैं और मौजूदा संस्करण के अब तक के दूसरे सबसे कामयाब लेग स्पिनर कुलदीप यादव (17 विकेट) हैं। दिल्ली को जीत की राह पर वापस लौटना है कि पृथ्वी और वॉर्नर की सलामी जोड़ी को तेज आगाज करना ही होगा साथ ही मिचेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत को शीर्ष क्रम में जोश के साथ होश भी दिखाना होगा। बतौर बल्लेबाज वॉर्नर और ऋषभ पंत दिल्ली कें तुुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। दिल्ली के लिए पहले मैच में बल्ले से चमक दिखाने के बाद ऑलराउंडर ललित यादव (137रन) भी बल्ले से लय खो बैठे हैं। ऐसे में सलामी जोड़ी के भी सस्ते में आउट होने के बाद दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचाने या उसका पीछा करने के लिए पूरा दबाव आ जाने के कारण कप्तान ऋषभ पंत को अच्छे आगाज के बावजूद मौजूदा आईपीएल में अभी भी अपने पहले अद्र्बशतक की तलाश हैं। अब तक दिल्ली के राहत की बात यह है कि निचले क्रम में पिछले दो तीन मैच से ऑलराउंडर अक्षर पटेल (137 रन) और रॉमैन पॉवेल (135) दे दनादन कर छक्के और चौके जड़ रहे हैं। सच तो यह है कि ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर खासतौर से बल्ले से दिल्ली की कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं।

दिल्ली के बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ, वॉर्नर और ऋषभ पंत को खासतौर पर हैदराबाद के यॉर्कर किंग टी. नटराजन (17 विकेट), रफ्तार की नई सनसनी उमरान मलिक (15 विकेट), स्विंग और चतुर गति परिवर्तन के लिए ख्यात अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (9 विकेट) के साथ ऑलराउंडर कंजूस ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (4 विकेट) से चौकस रहना होगा। मौजूदा सीजन के दूसरे हाफ में प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों की हैदराबाद के उमरान मलिक और मार्को येनसन (चार विकेट) की रफ्तार का इस्तेमाल कर रन बनाने की रणनीति कारगर रही है। दिल्ली के बल्लेबाजों को भी इन दोनों के खिलाफ यही रणनीति बनाने होगी। मौजूदा सीजन में राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(19 विकेट) के साथ हैदराबाद के उमरान मलिक ने अब तक एक मैच में पांच पांच विकेट चटकाने वाले दो गेंदबाज हैं।

दुनिया के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के हैदराबाद टीम से बैटिंग कोच जुडऩे से उसके नौजवान ओपनर अभिषेक शर्मा(324 रन), एडन मरक्रम (263 रन), राहुल त्रिपाठी ( 228रन), निकोलस पूरन (180 रन) जैसे उसके नए बल्लेबाजों की बल्लेबाजी निखरी है। खुद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (195 रन) ने पिछले सीजन से बेहतर प्रदर्शन किया। अभिषेक और त्रिपाठी अब तक दो-दो, मरक्रम तीन और पूरन व विलियमसन एक-एक अद्र्धशतक जड़ चुके हैं। दिल्ली की मौजूदा सीजन में अब तक चारों जीत में मैच में जीत के हीरो मैन ऑफ द मैच लेग स्पिनर कुलदीप यादव(17 विकेट) रहे हैं और उनका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद(11 विकेट) ने अच्छा साथ निभाया है। दिल्ली को जीतना है लेग स्पिनर कुलदीप यादव को फिर गेंद से कमाल दिखाना होगा। साथ ही ऑलराउंडर अक्षर पटेल और ललित यादव को बतौर स्पिनर कुलदीप यादव का साथ निभाना होगा।पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण पिछले दो मैचों से खलील के बाहर रहने पर मुस्ताफिजुर रहमान (9 विकेट), शार्दूल ठाकुर (7 विकेट) और अक्षर पटेल (4 विकेट) और ललित यादव (चार विकेट) से गेंद से जैसा वांछित सहयोग नहीं मिल पाया है।
————–
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से