- सही संयोजन को तरस रही हैं दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी
- दिल्ली को आरसीबी के फाफ व विराट को सस्ते में आउट करना होगा
- मनीष पांडे व यश टिक गए तो दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स अपने घर दिल्ली में पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से अंतिम गेंद छह विकेट से हारने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी)अपने घर बेंगलुरू में अंतिम गेंद पर लखनउ सुपर जायंटस से बड़े स्कोर वाले मैच में एक विकेट से हारने के बाद 2023 आईपीएल में शनिवार को जीत की राह पर वापस लौटने के लिए आमने-सामने होंगी। दिल्ली के शुरू के अपने लगातार चार मैच हारने और आरसीबी के मुंबई को हराने के बाद अगले दो मैच हारने का सबसे बड़ा कारण यह है कि दोनों ही सही संयोजन को तरस रही हैं।
डेविड वॉर्नर के बतौर सलामी बल्लेबाज तीन अद्र्धशतक जडऩे के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा संस्करण में अपने शुरू के लगातार चार मैच हार कर इसलिए दसवें और सबसे अंतिम पायदान पर है क्योंकि वह बतौर कप्तान टीम से बढिय़ा प्रदर्शन कराने में नाकाम रहे हैं। वॉर्नर (कुल 204 रन) रन बनान में दिल्ली के लिए पहले और उपकप्तान अक्षर पटेल (कुल 108 रन) एक अद्र्धशतक सहित दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। सच तो यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की न तो बल्लेबाजी चली है न ही गेंदबाजी और इसी के चलते वह अपने शुरू के तीन मैच बिना संघर्ष के हारी और थोड़ा बहुत संघर्ष चौथे मैच मे दिल्ली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया। नियमित कप्तान ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में इस पूरी आईपीएल से बाहर होने के साथ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श के शुरू के मैचों में नाकाम होने और फिर अपनी सगाई के कारण वापस स्वदेश लौट जाने और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ऑनरिक नॉकिया के बेहद महंगे साबित होने मात्र दो विकेट चटकाने से गेंदबाजी के भी बेदम साबित होने के कारण दिल्ली का आजमाया हर संयोजन नाकाम रहा है। कप्तान फाफ डू प्लेसी , उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर ही आरसीबी की बल्लेबाजी जरूरत से ज्यादा निर्भर आई है। आरसीबी के लिए फाफ (कुल 175) और विराट (164)दो-दो अद्र्धशतक सहित रन बनाने में पहले और दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। आरसीबी को अपने घर बेंगलुरू में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में आठ विकेट से जीत फाफ और विराट की सलामी जोड़ी की बेहतरीन बल्लेबाजी से मिली और पिछले मैच में उसने इन दोनों के साथ मैक्सवेल ( कुल76) के अद्र्धशतकों की बदौलत 212 रन का पहाड़ का स्कोर किया। विराट और फाफ कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के लेग स्पिनरों की त्रिूमर्ति -सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा- की फिरकी में ऐसे फंसे की आरसीबी को 81 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी। दरअसल फाफ, दिनेश कार्तिक, मैक्सवेल और खुद विराट कोहली की मौजूदगी में आरसीबी बूढ़े शेरों की फौज ही ज्यादा नजर आती है। दिल्ली को जीत की राह पर लौटने के लिए उसके बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(2 विकेट), लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और ऑफ स्पिनर ललित यादव की स्पिनर त्रिमूर्ति को खासतौर पर आरसीबी के फाफ, विराट और विराट को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाना होगा। दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि उसके बाएं हाथ के बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (1) के साथ नौजवान तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (कुल चार विकेट) के साथ नोकिया को रफ्तार के साथ धार भी दिखानी होगी।
दिल्ली के लगातार चार मैच हारने का की नाकामी का बड़ा कारण उसके सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(कुल 34रन) की बल्ले से नाकामी है पृथ्वी के नाकाम रहने के बाद अब मनीष पांडे को पिछले दो मैच में मौका मिला है और उन्होंने पिछले मैच में 18 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 26 रन की तेज पारी खेल कर बड़ी पारी की उम्मीद जगाई है और नौजवान यश ढुल (2) पहले मैच में बेशक सस्ते में आउट हो गए हों लेकिन ये दोनोंं शनिवार को क्रीज पर टिक गए तो फिर रॉमैन पॉवेल और अक्षर पटेल मध्यक्रम में बड़ी खेल कर दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकती है। आरसीबी की गेंदबाजी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (5विकेट), वेन परनेल(तीन विकेट) और हर्षल पटेल लेग स्पिनर कर्ण शर्मा(5 विकेट), ग्लेन मैक्सवेल तथा शाहबाज अहमद पर निर्भर नजर आती है। मनीष और यश यदि सिराज और कर्ण के सामने सूझबूझ से खेले तो जरूर दिल्ली बड़ा स्कोर खड़ा सकती है। शुरू के लगातार चार मैच हारने के बाद दिल्ली के पास खोने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में उसके बल्लेबाज खुल कर खेले तो जरूर दिल्ली की राह पर वापस लौट सकती है।
अब बाजी पलटना हमारे हाथ में : आगरकर
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच अजित आगरकर ने आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘उम्मीद है अब हम जीत के कुछ करीब पहुंच रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में कुछ गेंदों में मैच कहीं भी मुड़ सकता था। बेशक हम जितना अच्छा खेल सकते थे नहीं खेले। हमें अपनी टीम की क्वॉलिटी मालूम है बदकिस्मती से हम अपनी योजना को उम्मीद के मुताबिक अमली जामा नहीं पहना सके। अब बाजी पलटना हमारे हाथ में है। अगला मैच हमारे लिए एक और मौका है। यदि हमने अपनी सर्वश्रेष्ठï क्रिकेट खेली तो वह हमारे लिए कुछ अंक हासिल करने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। हम अपने खिलाडिय़ों को उनकी गलतियों को दूर करने और सभी को एक इकाई के रूप में साथ करने में मदद कर रहे हैं। हमारी टीम पिछले संस्करण के प्ले ऑफ में पहुंची थी। हमारी दिल्ली कैपिटल्स बतौर टीम आरसीबी के खिलाफ उस पर फोकस करेगी जिस पर वह ध्यान लगा सकती है। हम जानते हैं कि दिन हमारा हो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं और हमारी कोशिश इसी की रहेगी।
मैच का समय: दोपहर साढ़े तीन बजे से