- दिल्ली की तारा नॉरिस के ‘पंजे’ में फंस कर रह गई आरसीबी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : शैफाली वर्मा और कप्तान मेघ लेनिंग के तूफानी अद्र्धशतकों तथा मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी घोषित की गई अमेरिका की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस (5/29) के ‘पंजेÓ की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में रविवार शाम पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अपने पहले मैच में 60 बड़े रन से शिकस्त दे शानदार आगाज किया। इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट (2/40, 34 रन, 21 गेंद, दो छक्के, दो चौके) का हरफनमौला खेल भी आरसीबी के काम नहीं आया। दिल्ली के लिए शैफाली वर्मा ने बल्ले से धमाल करने के साथ दो बेहतरीन कैच लपके।
क्रिकेट खेलने वाले एसोसिएट देश की डब्ल्यूपीएल में शिरकत कर रही अकेली क्रिकेटर दिल्ली कैपिटल्स की तारा नॉरिस इस लीग के इतिहास में पांच विकेट चटकाने वाली पहली गेंदबाज बन गई जबकि शैफाली वर्मा को यह मलाल रह गया कि वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जमाने वाली पहली महिला बनने से मात्र 16 रन से चूक गई। शैफाली जब आउट होकर पैवेलियन लौटी तब 5.1 ओवर बाकी थे। ऑस्ट्रेलिया को चार बार टी-20 विश्व कप जिताने वाली कप्तान मेघ लेनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान अनुकरणीय पारी खेली ही धुरंधर बल्लेबाजों से सज्जित आरसीबी के खिलाफ भी चतुर कप्तानी की बानगी दिखार्ई।
कप्तान लेनिंग (72 रन, 43, 14 चौके) और शैफाली वर्मा(84 रन, 45, चार छक्के, दस चौके) की सलामी जोड़ी की 14.2 तीन ओवरों में 162 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन का पहाड़ का सा स्कोर खड़ा किया। कामचलाउ स्पिनर हीदर नाइट (2/40)ने अपने एक ही ओवर में पहले दिल्ली की कप्तान लेनिंग को बोल्ड किया और फिर शैफाली वर्मा विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच करा पैवेलियन लौटाया लेकिन इससे भी आरसीबी को राहत नहीं मिली। मेरिजान कैप(अविजित 39 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (अविजित 22 रन, 15 गेंद, तीन चौके) ने तीसरे विकेट के लिए मात्र 5.3 ओवर में 60 रन की असमाप्त भागीदारी कर दिल्ली कैपिटल्स को पहाड़ के स्कोर तक पहुंचा कर ही दम लिया।
जवाब में कप्तान स्मृति मंधाना (35 रन, 23 गेंद, एक छक्का, पांच चौके ) और सौफी डिवाइन (14 रन, 11 गेंद, तीन चौके) के तेज आगाज कर 4.2 ओवर में जब तेज आगाज कर 41 रन जोड़े तब लगा की आरसीबी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के इरादे से उतरी है। दिल्ली कैपिटल्स की ऑफ स्पिनर एलिस कैप्सी ने अपने शुरू के दो ओवर में पहले सोफी को शैफाली के हाथों और फिर स्मृति को शिखा पांडे के आउट कैच करा उसके इरादों पर लगाम और इसके बाद तारा नॉरिस (5/29) ने कहर बरपाया आरसीबी को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन पर रोक दिल्ली कैपिटल्स को शानदार जीत दिला दी। तारा नॉरिस ने आरसीबी की पारी के 11 वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलिस पैरी (31 रन, 19 गेंद, पांच चौके) को बोल्ड किया और तीन गेंद बाद दिशा कसाट(9) को कैप्सी के हाथों कराया और अपने अगले ओवर में लगातार गेंदों पर ऋचा घोष(2)को राधा यादव तथा ं कणिका (0) को शैफाली वर्मा के हाथों कैच करा विकेट का ऐसा पतझड़ लगाया कि आरसीबी की कमर ही टूट गई। दिल्ली की तेज तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने अगले और पारी के 14 ओवर की पहली ही गेंद पर शोभना आशा(2)को राधा यादव के हाथों लपकवा कर जब आरसीबी का स्कोर सात विकेट पर 96 रन कर दिया तो तब उसकी पारी सस्ते में सिमटती लगी। ऐसे में अनुभवी हीदर नाइट और मेघन शट (अविजित 30 रन, 19 गेंद, पांच चौके) ने 4.4 ओवर में आठवें विकेट के लि 54 रन जोड़े। नॉरिस ने अपने चौथे और आखिरी तथा पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नाइट को दिल्ली की कप्तान मेघ लेनिंग के हाथों कैच करा उसकी हार पक्की कर दी।