- आरसीबी की कोशिश दिल्ली पर जीत को दोहरा शीर्ष दो में जगह बनाने की
- दिल्ली की कोशिश फाफ व विराट को सस्ते में आउट कर आरसीबी पर दबाव बनाने की
- वॉर्नर व मार्श को आरसीबी के तेज गेंदबाज सिराज व हेजलवुड से चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की आईपीएल 2023 की कहानी पिछले पांच मैचों में बहुत कुछ एक-सी रही है। दोनों ने पिछले अपने-अपने तीन-तीन मैच जीते और दो -दो हारे हैं। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पिछले पांच में चार मैच जीते हैं और उसका पलड़ा बेशक भारी रहा है। दिल्ली कैपिटल्सअपने नौ से मात्र तीन मैच जीत और छह हार के साथ मात्र छह अंक लेकर दसवें और अंतिम पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स अब मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी) को भी यहां अपने घरेलू अरुण जेटली स्टेडियम में हरा उससे बेंगलुरू में मिली 23 रन का हिसाब चुका उसका गणित बिगाड़ सकती है। वहीं आरसीबी शनिवार को भी दिल्ली को हरा दस मैचों से छठी जीत के साथ अपने अंकों की संख्या 12 कर शीर्ष दो में जगह बनाने में कसर नहीं छोड़ेगी और ऐसे में बेहद रोचक मुकाबले के लिए मंच तैयार लगता है।
सदाबहार इशांत शर्मा और ऑनरिक नॉकिया जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों की रफ्तार के साथ धार की बदौलत फिसड्डïी दिल्ली कैपिटल्स ने गजब का पलटवार कर बेहद कम स्कोर वाले मैच में शीर्ष पर चल रही मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को रिटर्न मैच में उसके घर में पांच रन से हरा उलटफेर कर हिसाब चुकता कर ज्यादातर क्रिकेट पंडितों को गलत साबित कर दिया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी)अब मेजबान लखनउ सुपर जायंटस को लखनउ में कम स्कोर वाले मैच में 18 रन से हरा हिसाब चुकता कर नौ मैचों में पांचवीं जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। बदकिस्मती से चर्चा मैच के बाद मैदान के बाहर दिल्ली के ‘दो मुंडोंÓ विराट कोहली (आरसीबी) और लखनउ सुपर जायंटस के मेंटर गौतम गंभीर के बीच अप्रिय बहस की ज्यादा हुई। यह कहना एकदम वाजिब होगा कि ये दोनों संयम बरतते तो इससे बेशक बचा जा सकता था। वहीं लखनउ सुपर जायंटस ने चेन्नै सुपर किंग्स(सीएसके) के खिलाफ बुधवार को बारिश के चलते मैच बेनतीजा खत्म होने के साथ अंक बांटे और दस मैचों से 11 अंकों के साथ वह फिलहाल दूसरे स्थान पर है।
आरसीबी की बल्लेबाजी मौजूदा संस्करण में पांच अद्र्बशतक जड़ रन बनाने में रन बनाने में शीर्ष पर चल रहे ऑरेंज कैप धारी कप्तान फाफ डू प्लेसी ( कुल 466 रन), उनकी तरह पांच अद्र्बशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली (कुल 364 रन) के साथ तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले ग्लेन मैक्सवेल ( कुल 262 रन) पर ही निर्भर है। इन तीनों छोड़ आरसीबी का एक भी बल्लेबाज कुल 100 रन का आंकड़ा नहीं कर सका है। अनुभवी दिनेश कार्तिक ( कुल 99 रन) तथा महिपाल लोमरर(कुल 78 रन) भी आरसीबी के लिए बल्ले से नाकाम रहे हैं। यही कहना मुनासिब होगा कि फाफ, विराट कौर मैक्सवेल जैसे धुरंधर बल्लेबाजों की त्रिमूर्ति उसकी सबसे बड़ी ताकत होने के साथ सबसे बड़ी कमजोरी भी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि चोट के चलते डेविड विली के बाहर होने पर केदार जाधव को टीम से जोडऩा कितना कारगर होगा । केदार जाधव तो हाल फिलहाल बहुत ज्यादा सक्रिय क्रिकेट नहीं खेले हैं और वह तो टीवी पर आईपीएल की कमेंट्री में व्यस्त थे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के अब रंग में आ चुके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (6 मैच, कुल छह विकेट), मिचेल मार्श (7 विकेट), ऑनरिक नोकिया (कुल सात विकेट), मुकेश कुमार(कुल पांच विकेट) के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (कुल आठ विकेट) और बल्ले के साथ गेंद भी दमदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल (कुल सात विकेट) की कोशिश फाफ, विराट और मैक्सवेल की त्रिमूर्ति को सस्ते में आउट कर आरसीबी पर दबाव बनाने की होगी। खासतौर पर यदि दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विराट और फाफ की सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटा दिया तो फिर आरसीबी के बड़ा स्कोर खड़ा वाकई मुश्किल हो जाएगा। बेंगलुरू में दिल्ली के खिलाफ इस संस्करण में पहले मैच में अकेले विराट कोहली ही अद्र्धशतक जड़ पाए जबकि आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों के लिए 30 रन का आंकड़ा पार पहुंचना ही मुश्किल हो गया था। बीच के ओवर में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में आरसीबी के निचले क्रम को सस्ते में पैवेलियन लौटाने का दम है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (कुल 308 रन) सबसे ज्यादा चार अद्र्धशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे हैं और एक -एक अद्र्बशतक जडऩे उपकप्तान अक्षर पटेल (कुल 239 रन) दूसरे और मनीष पांडे ( कुल 133 रन) तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। इन तीनों को छोड़ दिल्ली के मिचेल मार्श ( कुल 94 रन), फिल साल्ट (कुल 64 रन) और अमन हकीम खान (कुल 72 रन) के एक-एक अद्र्धशतक को छोड़ दे तीनों ने ही रनों के लिए संघर्ष ही किया है। ओपनर पृथ्वी शॉ (कुल 47 रन) और सरफराज खान( कुल 53 रन) का एक पारी में 30 रन के पार पहुंचने के लिए तरसना ही बतौर बल्लेबाज इकाई दिल्ली की नाकामी ही दर्शाता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(कुल 15 विकेट), हर्षल पटेल (कुल 11 विकेट) के साथ पिछले मैच में दिल्ली के मध्यक्रम को बिखेरने वाल विजय व्यस्क (कुल छह विकेट), वेन परनैल (कुल छह विकेट), लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ( सात विकेट) और कर्ण शर्मा (सात विकेट) के साथ अब जोश हेजलवुड (एक मैच , 2 विकेट) के भी आरसीबी से जुडऩे से अब उसका गेंदबाजी आक्रमण और धारदार हो गया है। दिल्ली के कप्तान वॉर्नर और मिचेल मार्श(बशर्ते फिट हों) को खासतौर पर आरसीबी के सिराज और अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से खासा चौकस रहना होगा। सिराज और हेजलवुड ने यदि शीर्ष क्रम में वॉर्नर, फिल साल्ट, मार्श, और मनीष पांडे को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया तो फिर दिल्ली के लिए बड़ा और चुनौतीपूर्ण खड़ा करना मुश्किल हो जाएगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से।