दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें लखनउ से पिछली दो हार का हिसाब चुकाने पर

  • कसौटी पर होंगे दिल्ली के कप्तान वॉर्नर, लखनउ के कप्तान केएल राहुल
  • दिल्ली को अखर रही है चोट से बाहर नियमित कप्तान पंत की कमी
  • पृथ्वी और मिचेल मार्श से दिल्ली को तूफानी आगाज की आस
  • दिल्ली की स्पिन की बागडोर अक्षर और कुलदीप यादव संभालेंगे
  • दीपक हुड्डा, स्टोइनस, क्रु णाल जैसे ऑलराउडर पर लखनउ ज्यादा निर्भर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपने नियमित कप्तान धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने से चोट होने के चलते 16 वीं 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होना को बुरी तरह अखर रहा है। ऋषभ की गैरमौजूदगी में फिलहाल रन बनाने के लिए जूझते डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स जब केएल राहुल की अगुआई वाली लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ शनिवार शाम अपने अभियान का आगाज करेगी तो उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती सही एकादश चुनने की होगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले संस्करण में 2022 में लखनउ सुपर जायंटस से अपने पहले मैच में मुंबई में डीवाई पाटील स्टेडियम में मैच छह विकेट से और दूसरे में वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी ओवर में छह रन से हार गई थी। दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें लखनउ से पिछली दो हार का हिसाब चुका उसके खिलाफ फिर जीत की राह पर लौटने पर होंगी, रनों के लिए जूझते दिखे दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बाएं हाथ के डेविड वॉर्नर और लखनउ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल कसौटी पर होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में वॉर्नर और केएल राहुल रनों के लिए तरसते दिखे। केएल राहुल ने हालांकि पहले वन डे में अद्र्धशतक जड़ कुछ पुरानी रंगत वापस पाने के संकेत दिए। 2020 में दुबई में मुंबई इंडियंस से फाइनल में हार कर उपविजेता रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने दुनिया की सबसे महंगी टी-20 क्रिकेट लीग में पिछले कुछ संस्करणों से खासा सधा प्रदर्शन किया है।

ऋषभ की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श की विस्फोटक सलामी जोड़ी से दिल्ली कैपिटल्स जरूर शीर्ष क्रम में लखनउ के खिलाफ तूफानी आगाज की आस कर बड़े स्कोर की नींव की आस कर सकती है। पृथ्वी और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी के रूप में उतरने के चलते बहुत मुमकिन है कि नवनियुक्त कप्तान वॉर्नर संभवत: तीसरे नंबर पर खेले। यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने के बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले यश ढुल और अनुभवी मनीष पांडे में दोनों में से किसी एक या फिर दोनों को एक साथ एकादश में मौका देगी। इस साल घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान और बतौर ऑलराउंडर उपकप्तान अक्षर पटेल में मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदलने का दम है। दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन गेंदबाजी की बागडोर खुद उपकप्तान लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिन कुलदीप यादव के हाथ में होगी। अक्षर हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद से बहुत दमदार प्रदर्शन नहीं किया लेकिन खासतौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह खासे सटीक और कंजूस स्पिनर माने जाते हैं। वहीं कुलदीप यादव की तारीफ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में मौका मिलते ही बतौर लेग स्पिनर वह अपनी रंगत दिखाने में कामयाब रहे है। दिल्ली कैपिटल्स शुक्रवार को कुलदीप से ऐसी ही दमदार गेंदबाजी की आस करेगी।

लखनउ सुपर जायंटस की ताकत दुनिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक व कप्तान केएल राहुल की सलामी जोड़ी , वेस्ट इंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के साथ रफ्तार के सौदागर इंग्लैंड के रफ्तार के सौदागर मार्क वुड़ के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डïा, कृष्णप्पा गौतम, लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांडया, कृष्णप्पा गौतम के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के मरकस स्टोइनस, वेस्ट इंडीज के रोमारियो शेफर्ड और प्रेरक मांकड हैं। क्रुणाल पांडया ही सही मायनों लखनउ के दमदार स्पिनर है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए बरसों से खेलने वाले अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा और नवोदित रवि बिश्नोई को लखनउ ‘इम्पैक्ट सब्सिटयूट’ के रूप में उतार कर दिल्ली बीच के ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकती है। लखनउ को दरअसल तेज गेंदबाज मोहसिन खान का चोट के कारण इस सीजन के लिए बाहर अखर सकता है। बीच के ओवर में दिल्ली के सरफराज खान , वॉर्नर और अक्षर पटेल जरूर लखनउ के स्पिनरों पर प्रहार कर उसका गणित बिगाड़ सकती है। तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ नई गेंद से ऐसे में लखनउ को बाएं हाथ के जयदेव उनादकट,मरकस स्टोइनस पर ही ज्यादा निर्भर करना पड़ेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनउ के कप्तान केएल राहुल बतौर लेग स्पिनर पिछले संस्करण तक दिल्ली के खिलाफ खेलने वाले अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई में से किस एक को चुनेंगे।

ऋषभ पंत के दुर्घटना के कारण मौजूदा संस्करण से बाहर होने से बतौर कप्तान बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर और उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाले लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जिम्मेदारी खासी बढ़ गई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बात यह है कि उसके ऑलराउंडर अक्षर पटेल भारत के लिए पिछले करीब एक बरस से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर ‘संकटमोचक’ की भूमिका खूब निभाई है। दिल्ली कैपिटल्स बढिय़ा आगाज के लिए पृथ्वी और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी बहुत हद तक निर्भर करेगी।

लखनउ सुपर जायंटस की टीम में आधा दर्जन ऑलराउंडरों की मौजूदगी में उसकी बल्लेबाजी नौवें नंबर तक है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिटयूट के रूप में अपने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ऑनरिक नॉकिया का इस्तेमाल करने की कोशिश करेगी। दिल्ली के पास सदाबहार इशांत शर्मा, नौजवान बाएं हाथ के चेतन सकारिया, बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान, लुंगी एंगिडी, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटि और मुकेश कुमार के रूप में तेज गेंदबाजी में पर्याप्त विकल्प हैं। ऐसे में दिल्ली शुरुआती एकादश में बेशक दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी और बाएं हाथ के नौजवान चेतन सकारिया को शुरुआती एकादश में शामिल करना चाहेगी। दरअसल चार विदेशी खिलाडिय़ों के रूप में कप्तान वॉर्नर, मिचेल मार्श के साथ बतौर तेज गेंदबाज ऑनरिक नोकिया और लुंगी एंगिडी को रखना चाहेगी। इम्पैक्ट सब्सिटयूट के रूप में भारतीय खिलाड़ी को बदलू खिलाड़ी के रूप में लिया जा सकता है। विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट सब्सिटयूट के रूप में तभी लिया लिया जा सकता है जब एकादश में केवल तीन विदेशी खिलाड़ी ही हों। ऐसे में एकादश को चुनने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को मुश्किल फैसले लेने पड़ सकते हैं।
—————————–
मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से