- चेन्नै की कोशिश दिल्ली पर जीत के साथ प्ले ऑफ में पहुंचने की
- दिल्ली और चेन्नै के बीच रोचक मुकाबले की आस
- दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए तुषार, जडेजा, पथिराना से पार पाना खासा मुश्किल
- कॉनवे व ऋतुराज को सस्ते में आउट कर चेन्नै का गणित बिगाड़ सकते हैं इशांत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की अनुशासित गेंदबाजी तथा विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के दो अद्र्धशतक की बदौलत अपने पिछले पांच में से चार और लगातार दो मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें अब 2023 आईपीएल में दूसरे स्थान पर चल रही चतुर महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) को उसके घर चेन्नै में बुधवार को हरा जीत की हैट्रिक के साथ दसवें और अंतिम पायदान से उपर चढऩे पर लगी है। दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में शुरू के लगातार पांच मैच हारने के झटके से उबर अब अपनी रंगत वापस पा ली है। रिटर्न मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अपने घर में अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी को सात विकेट से हराकर और चेन्नै सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस पर चेन्नै में छह विकेट से जीत के साथ मौजूदा सीजन के पिछले मैच में मिली हार का हिसाब चुकता किया था। दिल्ली के हौसले अपने पिछले दो मैच में गुजरात टाइटंस को उसके घर में अहमदाबाद में सात रन से और आरसीबी को सात विकेट से हराने बहुत बुलंद हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स से पिछले पांच में तीन जीते हैं और दो हारे हैं। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नै के बीच ज्यादातर मैच अंतिम ओवर तक खिंचे हैं और खासे रोचक रहे हैं। इसीलिए बेशक दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच बुधवार को बेहद रोचक मुकाबले की उम्मीद है।
चेन्नै सुपर किंग्स की ताकत उसकी विविधितापूर्ण गेंदबाजी और उस्ताद कप्तान धोनी का उनका बेहद चतुराई से इस्तेमाल है। अब चेन्नै सुपर किंग्स अपने घर में स्लिजिंग गेंदबाजी एक्शन के कारण बल्लेबाजों के लिए पहेली तेज गेंदबाज मतीषा पथिरना(10 विकेट) और महंगे होने के बावजूद बराबर विकेट चटकाने में मौजूदा सीजन के सबसे कामयाब गेंदबाजों में एक तुषार देशपांडे (कुल 19 विकेट), फिट होकर एकादश में वापस लौटे दीपक चाहर (कुल 2 विकेट) के साथ विकेट लेने में दूसरे स्थान पर चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा(कुल 15विकेट) और ऑफ स्पिनर महीष तीक्ष्णा (कुल सात विकेट) और ऑफ स्पिनर मोइन अली(आठ विकेट)जैसे गेंदबाजों की बदौलत दिल्ली के विजयक्रम के रोक 12 मैचों में कुल 15 अंकों के साथ शीर्ष चार में अपना स्थान पक्का कर प्ले ऑफ स्थान स्थान पक्का करने उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए चार अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान डेविड वॉर्नर (कुल 330 रन), दो अद्र्धशतक जडऩे वाले फिल साल्ट (कुल 151 रन), एक-एक अद्र्बशतक जडऩे वाले उपकप्तान अक्षर पटेल(कुल 246 रन), मनीष पांडे (कुल 133 रन), मिचेल मार्श (कुल 120 रन) तथा अमन हकीम खान(कुल 85 रन)के लिए खासतौर पर शुरू के आखिर के ओवर में सीएसके के तेज गेंदबाज पथिरना, देशपांडे, दीपक चाहर के साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा, ऑफ स्पिनर मोइन अली व तीक्ष्णा से पार पाना खासा मुश्किल होगा।
वहीं चेन्नै की ताकत उसके लिए पांच अद्र्धशतक सहित रन बनाने में आगे चल रहे डेवॉन कॉनवे(कुल 458 रन), दो-दो अद्र्बशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 384 रन), अजिंक्य रहाणे (कुल 245 रन) के साथ बीच के ओवर में दे दनादन करने में माहिर तीन अद्र्बशतक जड़ चुके शिवम दुबे (र्कंुल 290 रन) कृ साथ फिनिशर मोइन अली (कुल 107 रन), जडेजा (कुल 92 रन) तथा अंबाटी रायुडू ( 95 रन) हैं। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि इशांत शर्मा (कुल छह विकेट), मिचेल मार्श (कुल 9 विकेट), मुकेश कुमार(कुल छह विकेट) और ऑनरिक नोकिया (कुल सात विकेट) की अगुआई में तेज गेंदबाज रफ्तार के साथ दिखा रहे हैं और बीच के ओवरों में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (कुल आठ विकेट) और उपकप्तान अक्षर पटेल (सात विकेट) स्पिनर का जाल बुन सही वक्त पर विकेट चटका रहे हैं। खासतौर पर दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत, मार्श और नोकिया बुधवार को कॉनवे, ऋतुराज और रहाणे को सस्ते में आउट कर चेन्नै का गणित बिगाड़ सकते हैं।
मैच का समय :शाम साढ़े सात बजे से(चेन्नै)।