
- मुंबई की कोशिश दिल्ली से रिटर्न मैच भी जीत प्ले ऑफ में पहुंचने की
- सभी निगाहें मुंबई के सूर्य व रोहित शर्मा के बल्ले से धमाल पर
- दिल्ली के केएल राहुल व मुंबई के बुमराह के बीच मुकाबले पर नजर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : लहाल चौथे स्थान पर चल रही हार्दिक पांडया की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच 2025 आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी आखिरी टीम के फैसले के लिए बेहद अहम है। गुजरात टाइटंस,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के रूप में तीन टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अपने अपने पिछले मैच में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस से हारने के बाद बुधवार को आमने सामने होंगी। मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स,दोनों ही अपना अपना आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स से जयपुर में खेलेंगी।अक्षर पटेल की अगुआई वाली केएल राहुल जैसे धुरंधर बल्लेबाज से सज्जित दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बुधवार को मुंबई में मुंबई इंडियंस और 24 मई को जयपुर में पंजाब किग्स से बाकी दोनों मैच जीतने जरूरी हैं। वहीं मुंबई इंडियंस को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अपने अंतिम दो में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और 26मई को पंजाब किंग्स से जयपुर में अपने अंतिम लीग मैच में से एक मैच जीतना बेहद जरूरी है। मुंबई इंडियंस की कोशिश अब अपने घर मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स से रिटर्न मैच भी जीत प्ले ऑफ में पहुंचने की होगी। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में पहले मैच मे दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 12 रन से हराया था ।
मौजूदा सीजन का आखिरी लीग मैच मुंबई इंडियंस व पंजाब किंग्स के बीच 26 मई को जयपुर मे खेला जाएगा।प्ले ऑफ में पहुंचने चौथी व आखिरी टीम की बाबत 21 मई या 26 मई को मालूम पड़ेगा। मुंबई इंडियंस जरा भी ढील बरतने के मूड में नहीं है। इस मैच मे सभी निगाहें मुंबई इंडियंस के लिए तीन अर्द्धशतकों सहित 500 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्य कुमार यादव व तीन अर्द्धशतक सहित 300 रन बनाने वाले रोहित शर्मा के साथ पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतक जड़ अब 500 रन से सात रन दूर केएल राहुल और मुंबई और दुनिया के निर्विवाद रूप से सबसे काबिल तेज गेंदबाजों में से एक आठ मैचों में 6.68 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी। बुमराह ने यदि केएल राहुल को सस्ते में आउट कर दिया तो फिर दिल्ली के लिए संभलना मुश्किल हो जाएगा और मुंबई की प्ले ऑफ की राह आसान हो जाएगी।
मुंबई इंडियंस के लिए उत्साहवर्द्धक बात यह है कि उसके 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अब तक 12 मैचों में तीन अर्द्धशतक जड़ 510 रन बना मौजूदा सीजन में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं। तीन तीन अर्द्बशतक जड़ने वाले रोहित शर्मा (11 मैच, 300 रन) और उनके रंग में चल चल रहे लीग मैच तक उपलब्ध सलामी जोड़ीदार रेयन रिकल्टन (12 मैच, 336 रन), मध्यक्रम में दो अर्द्बशतक जड़ने वाले बाएं हाथ के तिलक वर्मा (246 रन), एक अर्द्धशतक जड़ने वाले विल जैक (11 मैच,195 रन), नमन धीर (12 मैच, 163 रन) कप्तान हार्दिक पांडया (11 मच, 158 रन) सभी ने सही वक्त पर बल्ले से अहम पारी खेल मुंबई इंडियंस की पारी संभलाने में अहम योगदान किया था। दिल्ली की सबसे बड़ी दिक्कत उसके सबसे कामयाब अब स्वदेश लौट चुके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (11 मैच, 14 विकेट) का उपलब्ध न होना है।
ऐसे में दिल्ली के पास हालांकि बाएं हाथ के मुस्तफिजुर जरूर हैं लेकिन केवल लीग मैचों के लिए। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी 12 मैचों में 12 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव, लेग स्पिनर विराज निगम (12 मैच, 9 विकेट), तेज गेदबाज मुकेश कुमार (10 मैच, 9 विकेट), कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (12 मैच, 5 विकेट) पर ही निर्भर करेगी।
बेशक दिल्ली कैपिटल्स 200 के पार पहुंचने के बाद पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से दस विकेट से हार गई लेकिन केएल राहुल ने मौजूदा सीजन का अपना पहला शतक जड़ा और वह इसके साथ ही तीन अर्द्बशतक जड़ कुल 493 रन बना सातवें स्थान पर चल रहे हैं। दिल्ली की दिक्कत है उसके बल्लेबाज एक अर्द्धशतक जड़ने वाले अभिषेक पॉरेल (12 मच 295 रन), ट्रस्टन स्टब्ज(12 मैच, 280 रन), कप्तान अक्षर पटेल (12 मैच, 263 रन), एक एक अर्द्बशतक जड़ने वाले, आशुतोष शर्मा (11मैच, 186 रन), फॉफ डू प्लेसी( सात मैच, 173 रन), करुण नायर (7 मैच, 154 रन), विपराज निगम (12 मैच 122 रन) बल्लेबाजी एक इकाई के रूप में बढ़िया प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। मुंबई इंडियंस के रफ्तार के सौदागर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (12 मैच, 18 विकेट), जसप्रीत बुमराह (8 मैच, 13 विकेट), तेज गेंदबाज दीपक चाहर (12 मैच , 10 विकेट), लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (5 मैच, 6 विकेट),बाएं हाथ के स्पिनर विगनेश पुतुर(5 मैच, 6 विकेट), जैक (11 मैच 5 विकेट) की विविधतापूर्ण गेंदबाजी से निपटना दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगा।
दिल्ली व मुंबई के बीच प्ले ऑफ का गणित
मुंबई इंडियंस फिलहाल 12 मैचों में सात जीत, पांच हार के साथ 14 अंक ले चौथे और दिल्ली कैपिटल्स इतने ही मैचों में छह जीत, पांच हार और एक मैच के बारिश के चलते बेनतीजा रहने से पांचवें स्थान पर है। अपने पिछले मैच में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस से डकवर्थ लुइस नियम आधार पर तीन विकेट से जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपने घर दिल्ली में गुजरात टाइटंस से दस विकेट से हारी है। मुंबई इंडियंस अब बुधवार को अपने घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी दिल्ली को हरा देती है तो उसके 13 मैच से 16 अंक हो जाएंगे और वह पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच से पहले ही प्ले ऑफ पहुंच जाएगी। दिल्ली यदि मुंबई से हारी तो वह प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो जाएगी क्योंकि तब वह पंजाब किंग्स से यदि आखिरी लीग मैच जीतती है तो भी उसके अधिकतम 15 अंक ही होगी। मुंबई इंडियंस की टीम यदि दिल्ली से रिटर्न मैच में हारती है तो उसके 14 अंक रह जाएंगे और दिल्ली के 15 अंक हो जाएंगे और तब प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी व आखिरी टीम का फैसला इन दोनों टीमों के पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग मैचों पर जा टिकेगा। दिल्ली यदि मुंबई इंडियंस से अपना बुधवार का मैच जीत अपने अंकों की संख्या कर लेती है लेकिन अंतिम लीग मैच में पंजाब किंग्स से हार जाती है तो मुंबई इंडियंस तब पंजाब किंग्स से अंतिम लीग मैच जीत 14 मैचों से 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी ।
मुंबई ने प्ले ऑफ के लिए बैरिस्टो, ग्लीसन व असालंका को टीम से जोड़ा
मुंबई इंडियंस ने विल जैक, रेयन रिकल्टन और दक्षिण अफ्रीका के कार्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच के बाद अपनी अपनी राष्ट्रीय टीमों के खेलने के स्वदेश लौट जाने पर प्ले ऑफ के लिए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टी और रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के चरित असालंका को प्ले ऑफ के लिए अपनी टीम से जोड़ा है। मुंबई इंडियंस ने बैरिस्टो को को सवा पांच करोड़ रुपये और तेज गेदबाज ग्लीसन को उनके रिजर्व प्राइस एक करोड़ रुपये और असालंका को 75 लाख में खरीदा है। मुंबई इंडियंस यदि प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाई करती है तो बैरिस्टो, ग्लीसन व असालंका उसे उपलब्ध होंगे। जैक मुंबई इंडियंस के26 मई को पंजाब किंग्स के आखिरी लीग मैच के बाद अपनी इंग्लैड टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए चुने जाने के कारण उसे उलब्ध नहीं होंगे जबकि रिकल्टन और बोश 11 जून को लॉडर्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में चुने जाने के कारण अपने वतन वापस लौट जाएंगे।
बुधवार : मैच का समय : मुंबई इंडियंस वि दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई, शाम साढ़े सात बजे से।