दिल्ली कैपिटल्स अब गुजरात को भी हरा तीसरी जीत दर्ज के मकसद से उतरेगी

Delhi Capitals will now aim to beat Gujarat and register their third win

  • गुजरात और दिल्ली के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद
  • दिल्ली के पंत और गुजरात के राशिद खान मे रोचक संघर्ष की उम्मीद
  • दिल्ली के कुलदीप यादव गेंद से ले सकते हैं गुजरात के शुभमन का इम्तिहान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपने कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के फिट होकर वापसी से गेंदबाजी इकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन से जीत की राह पर लौटी अंतिम पूर्व स्थान पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स अब पिछली उपविजेता गुजरात टाइटंस को उसी के घर अहमदाबाद में बुधवार को हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 क्रिकेट में सात मैचों में तीसरी जीत के मकसद से उतरेगी। दिल्ली ने लखनउ सुपर जायंटस को पिछले मैच में लखनउ में छह विकेट से शिकस्त दी जबकि अपने छह मैचों में अब तक तीन जीतने और इतने ही मैच हारने वाली गुजरात टाइटंस ने छह मैचों में पांच जीत के साथ शीर्ष पर चल रही राजस्थान रॉयल्स पर अपने पिछले मैच में उसी के किले जयपुर में अंतिम गेंद पर राशिद खान के आवेश खान की मैच की अंतिम गेंद पर चौके से तीन विकेट से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। ऐसे में ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स और भारत के भविष्य के कप्तान बताए जा रहे शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में हुए तीन मुकाबले में बेशक दो गुजरात टाइटंस ने जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए हौसला बढ़ाने वाली बात यह है कि उसने बीते बरस उसे इसी मैदान पर कम स्कोर वाले मैच में पांच रन से हराया था।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी दो दो अर्द्धशतक जड़ चुके और उसके लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान ऋषभ पंत (कुल 194 रन) और विस्फोटक ट्रस्टन स्टब्ज (कुल 189 रन) के साथ एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर (कुल 166 रन), पृथ्वी शॉ(151) और अपने पहले ही मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले फ्रेजर मैकगुर्क पर निर्भर करेगी। गुजरात टाइटंस के लिए तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (8विकेट), उमेश यादव(सात विकेट) के साथ लेग स्पिनर राशिद खान(छह विकेट) और नूर अहमद (तीन विकेट) पर निर्भर है। स्पेंसर जॉनसन (तीन विकेट) जैसे गुजरात के आस्ॅट्रेलियाई तेज गेंदबाज और दर्शन नलकंडे(तीन विकेट) गेंदबाज बहुत प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर में से एक गुजरात टाइटंस के राशिद खान और नूर अहमद के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिल सकता है। आईपीएल में अपनी विविधता के कारण बल्लेबाजों के लिए मौजूदा संस्करण से पहले तक पहेली बने गुजरात टाइटंस के राशिद खान के खिलाफ मौजूदा सस्करण में प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बटोरे और वह जिस तरह अब अपनी लय पाने के लिए जूझते रहे हैं उसके मद्देनजर विकेट चटकाने का जिम्मा अनुभवी गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और उमेश यादव पर पर ही रहने वाला है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उसके लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (9 विकेट) के साथ चोट के बाद बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (चार मैच, छह विकेट), तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (तीन मैच पांच विकेट) ने कामयाब वापसी की है और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (चार विकेट) और ऑनरिक नोकिया(छह विकेट) ने देर से ही सही अपनी लय पा ली है। दिल्ली के खिलाफ गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा दो अर्द्धशतक जड़ उसके लिए रन बनाने में आगे चल रहे कप्तान शुभमन गिल( कुल 255 रन) और अपने पहले अर्द्बशतक की बाट जोह रहे लेकिन करीब करीब हर मैच में उपयोगी पारी खेलने वाले सई सुदर्शन (कुल 226 रन) पर ही निर्भर रहने वाली है। गुजरात टाइटंस के लिए अब अनुभवी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अब तक दो मैचों में कुल 27 रन ही बना पाए हैं जबकि विस्फोटक डेविड मिलर(तीन मैच, कुल 77 रन) और ऑलराउंडर के नाम पर टीम में शामिल विजय शंकर (छह मैच कुल 73 रन) ने शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद बल्ले से बेहद निराश किया और उनकी गेंदबाजी पर कप्तान शुभमन गिल को भरोसा ही नही है। राहुल तेवतिया का निचले क्रम में कोई ढंग से इस्तेमाल नहीं हुआ है। गुजरात टाइटंस के लिए तेवतिया को शीर्षक्रम में ‘पिंच हिटरÓ के रूप में उतारना निश्ििचत रूप से बेहद विकल्प हो सकता है। दिल्ली के अनुभवी तेज गेंदबाज खलील अहमद , अनुभवी इशांत शर्मा खासतौर पर अपनी कोण बनाती गेंदों से गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का इम्तिहान ले सकते हैं और बीच के ओवरों में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीन यादव और अक्षर पटेल मिलकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक सकते हैैं।

मैच : दिल्ली कैपिटल्स वि. गुजरात टाइटंस, शाम साढ़े सात बजे से, अहमदाबाद