रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली: कथित शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को बड़ी राहत मिली. उन्हें यह जमानत एक लाख रुपये के मुचलके पर मिली है. इस जमानत के खिलाफ ईडी ने 48 घंटे का समय मांगा है राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को एक लाख रुपये के मुचलके पर शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा किया जा सकता है.
शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया था. इसमें ईडी ने उन्हें आरोपी बनाया था. शराब घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जेल से रिहाई मिल गई थी.
इसके बाद चुनाव ख़त्म होते ही उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया गया. अब उन्हें नियमित जमानत मिल गई है. इस फैसले से आम आदमी पार्टी में खुशी का माहौल है.