जीएसटीए चुनाव से पहले दिल्ली दिव्यांग टीचर्स असोसिएशन ने बनाया नया गठबंधन

Delhi Disabled Teachers Association forms new alliance ahead of GSTA elections

श्री संदीप तोमर और साथियों ने दीक्षित ग्रुप को सशर्त समर्थन दिया; शिक्षक हितों की रक्षा का मजबूत संदेश

रविवार दिल्ली नेटवर्क

दिल्ली दिव्यांग टीचर्स असोसिएशन (DDTA) के पदाधिकारियों संस्थापक, और जनरल सेक्रेट्री सन्दीप तोमर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री ब्रजेश राय, वाइस प्रेसिडेंट श्री दिवाकर पाठक तथा प्रगतिशील राजकीय शिक्षक मंच के अध्यक्ष श्री जय सिंह अहलावत ने जीएसटीए के पूर्व अध्यक्ष एवं दीक्षित ग्रुप के वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री ओम सिंह, श्री कुलदीप यादव और श्री राज किशोर के साथ एक निर्णायक राजनीतिक बैठक आयोजित की।

इस बैठक में दिव्यांग शिक्षकों के हितों, उनकी सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। श्री संदीप तोमर और उनके सहयोगियों ने दीक्षित ग्रुप को सशर्त समर्थन देने की घोषणा की।

श्री जय सिंह अहलावत ने इस बैठक को सफल और रणनीतिक बताते हुए कहा कि यह गठबंधन जीएसटीए चुनाव में शिक्षक हितों की वास्तविक सेवा सुनिश्चित करेगा।

बैठक में यह भी स्पष्ट हुआ कि जीएसटीए के वर्तमान पदाधिकारियों की मनमानी और शिक्षक अनदेखी के कारण शिक्षकों में असंतोष व्याप्त था। नए गठबंधन से यह संकेत मिलता है कि अब शिक्षक हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।

दिल्ली के शिक्षकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और पदाधिकारियों को लगातार शुभकामना संदेश भेज रहे हैं। आगामी जीएसटीए चुनाव के दृष्टिगत इसे एक महत्वपूर्ण और निर्णायक मोड़ माना जा रहा है।