
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। मतदान केंद्र से मतगणना केंद्र तक ईवीएम की वीडियोग्राफी की जाएगी। साथ ही, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कई परतों में की जाएगी और सीसीटीवी के माध्यम से उसकी निगरानी रखी जाएगी।