दिल्ली की निगाहें हैदराबाद को रिटर्न मैच में भी हरा जीत की हैट्रिक पर

  • दिल्ली की कोशिश हैदराबाद पर जीत के साथ दबदबा बनाए रखने की
  • लगातार तीन मैच हारने से पस्त हैं सनराइजर्स हैदराबाद के हौसले
  • दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत व नोकिया हैदराबाद पर बना सकते हैं दबाव
  • वॉर्नर व अक्षर के रंग में होने से विश्वास से भरी दिख रही दिल्ली की बल्लेबाजी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हार के ‘पंजे’ से निकलने के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और उपकप्तान अक्षर पटेल के अनुकरणीय प्रदर्शन से लगातार दो जीत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें अब सनराइजर्स हैदरबाद (एसआरएच) को शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में रिटर्न मैच में भी हरा जीत की हैट्रिक के साथ मौजूदा 2023 आईपीएल क्रिकेट में पहली बार दसवें और अंतिम पायदान से उपर चढऩे पर लगी हैं। दिल्ली और हैदराबाद के सात-सात मैचों में पांच-पांच हार और मात्र दो -दो जीत से समान रूप से चार-चार अंक हैं। हैदराबाद फिलहाल दिल्ली के मुकाबले बेहतर रन रेट के चलते उससे एक पायदान उपर फिलहाल नौवें स्थान पर है। एक दिलचस्प बात यह है कि मौजूदा संस्करण में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद से अपना पिछला मैच जीता ही है उससे दुनिया की क्रिकेट की सबसे छोटे फॉर्मेट की लीग के अपने पिछले सभी पांचों मैच जीते हैं। दिल्ली की कोशिश सनराइजर्स पर जीत के साथ अपना दबदबा बनाए रखने की होगी। लगातार पांच हार के बाद अरुण जेटली स्टेडियम में मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) को चार विकेट से हरा जीत की राह पर लौटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) पर उसके गढ़ में कम स्कोर वाले मैच में सात रन से जीत से दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद हैं। दिल्ली को अपने कप्तान ऋषभ पंत का सड़क दुर्घटना के चलते मौजूदा आईपीएल से बाहर होनो बतौर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद अखर रहा है।
वही सनराइजर्स हैदराबाद के हौसले दिल्ली कैपिटल्स से अपने घर सहित पिछले लगातार तीन मैचों में हार से पस्त हैं। मौजूदा आईपीएल का पहला शतक भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रुक्स के नाम है और इसी की बदौलत बड़े स्कोर वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उसके घर में 23 रन से हरा अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। लगातार दो हार से आगाज करने के बाद लगातार दो जीत के बाद सनराइजर्स की गाड़ी दिल्ली सहित अपने लगातार पिछले तीन मैच हारने से पटरी से उतर गई है।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल (कुल 164 रन), हैरी ब्रुक (कुल 163 रन) के साथ राहुल त्रिपाठी (कुल 160 रन) ने दो अद्र्धशतक तथा , कप्तान एडन मरक्रम कुल 124 रन) ने एक अद्र्धशतक सहित टुकड़ों टुकड़ों में ही अच्छी पारियां खेली है लेकिन जीत के लिए टीम को जिस सामूहिक बढिय़ा प्रदर्शन करने की जरूरत उससे उसे नाकामी हाथ लगी है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बात यह है कि बतौर गेंदबाज शुरू के पांच मैचों में नजरअंदाज किए जाने के बाद अंतिम दो मैच से एकादश में जगह मिलने से अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा(कुल तीन विकेट) को एकादश में शामिल किए जाने से उनकी और टीम की किस्मत बदल गई। दिल्ली के लिए देर से ही तेज गेंदबाज ऑनरिक नोकिया (कुल छह विकेट), मुकेश कुमार (कुल पांच विकेट), बल्ले से बुरी तरह नाकाम ऑलराउंडर मिचेल मार्श(तीन विकेट) गेंद से बढिय़ा प्रदर्शन कर रंग में लौट आए हैं। दिल्ली के लिए उपकप्तान ऑलराउंडर बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (कुल छह विकेट) और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (कुल सात विकेट) के रूप में संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है। इशात शर्मा ने पिछले दोनों मैचों में मौका मिलने भले ही कुल तीन विकेट चटकाए हों लेकिन उन्होंने शुरू में ही प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर खूब नकेल कसी और इससे दिल्ली के बाकी गेंदबाजों को विकेट चटकाने में मदद मिली। इशांत व नॉकिया मिलकर शुरू में ही एक शतक जडऩे को छोड़ आईपीएल में पैर जमाने को जूझते नजर आए हैरी ब्रुक (कुल 163 रन) , उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ( कुल 164 रन) औद दो अद्र्धशतक जडऩे वाले राहुल त्रिपाठी ( कुल़ 160 रन) तथा एक अद्र्बशतक जडऩे वाले कप्तान एडन मरक्रम (कुल 124 रन) को सस्ते में आउट कर हैदराबाद पारी के शुरू में फिर दबाव बना सकते हैं और बीच के ओवरों में कुलदीप और अक्षर मिलकर मेहमान टीम पर दबाव बना सकते हैं।

चार अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान डेविड वॉर्नर( कुल 306 रन) के साथ एक एक अद्र्बशतक जडऩे वाले उपकप्तान अक्षर पटेल (कुल 182 रन) और मनीष पांडे (कुल 131 रन) के रूप में दिल्ली कैपिटल्स का शीर्ष व मध्यक्रम पहले से ज्यादा विश्वास से भरा नजर आ रहा है। दिल्ली का शीर्ष क्रम हैदराबाद के तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार (छह विकेट), मार्को येनसन(छह विकेट) , नटराजन (5 विकेट) उमरान मलिक (कुल पांच विकेट) से निपटने के लिए बेहतर ढंग से तैयार दिख रहा। हैदराबाद के विकेट चटकाने में सबसे आगे चल रहे लेग स्पिनर मारकंडे (8 विकेट) को चोट के चलते अब आईपीएल से बाहर होने वाले और दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में तीन विकेट चटकाने वाले वाशिंगटन सुंदर की कमी जरूर अखरेगी। दिल्ली को मध्यक्रम में एक बार दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसू (इम्पैक्ट सब्सिटयूट) पर ज्यादा भरोसा कारगर होगा क्योंकि पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को मुंबईया क्रिकेटर जितना बड़ा क्यों न बताए लेकिन कम से कम आईपीएल के मौजूदा संस्करण में उनकी नाकामी दिल्ली के फिलहाल अंतिम पायदान पर रहने का बड़ा कारण है।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से