दिल्ली की निगाहें कोलकाता को रिटर्न मैच में भी हरा कर जीत की राह पर लौटने पर

-लगातार चार मैच हार चुकी कोलकाता को सही सलामी जोड़ी की तलाश
-पृथ्वी शॉ और वॉर्नर की सलामी जोड़ी है दिल्ली की ताकत
-दिल्ली के बल्लेबाजों को कोलकाता के उमेश ,रसेल व नारायण से चौकस रहना होगा
– दिल्ली को फिर जीतना है तो कुलदीप- खलील को गेंद से करना होगा कमाल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20  क्रिकेट में उतार चढ़ाव वाले पहले हाफ में तीन जीत और चार हार के बाद दूसरे हाफ में सधा प्रदर्शन कर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने को बेताब है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाले पिछले मैच में अंपायर के ओबेद मेकॉय की गेंद को नो बॉल न दिए जाने के कारण उपजे विवाद के बाद बड़े स्कोर वाले मैच में मिली 15 रन हार को भुला दिल्ली कैपिटल्स अब दूसरे हाफ में पूरी तरह फोकस होकर खेलना चाहती है। दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें  कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को वानखेड़े स्टेडियम में रिटर्न मैच में हरा  फिर जीत की राह पर लौटने पर लगी है। दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई के रूप में दमदार प्रदर्शन कर मौजूदा सीजन में कोलकाता को पहले हाफ के मैच में 44 रन से शिकस्त दी थी। दिल्ली से अपना पहला मैच हारने सहित अपने पिछले लगातार मैच हार चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स सही सलामी जोड़ी को तलाशने के लिए दूसरा हाफ शुरू हो जाने पर भी जूझ ही रही है। कोलकाता का सैम बिलिंग और पिंच सुनील नारायण, सुनील नारायण व एरोन फिंच या फिर  फिंच और वेंकटेश अय्यर से पारी के आगाज कराने का प्रयोग मौजूदा सीजन के पहले हाफ में तो कतई कारगर नहीं रहने के कारण शुरू से उसकी पारी दबाव में आ रही है। कोलकाता के लिए अब तक दो मैच खेल पारी का आगाज करने वाले फिंच ने एकमात्र अद्र्धशतक जड़ा है।
सलामी जोड़ी अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स की बड़ी दिक्कत साबित हुई है। अब तक दो -दो अद्र्बशतक जड़ चुके वाले दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ (254 रन) और  डेविड वॉर्नर(227 रन) की जोड़ी शुरू केसात मैचों में उसे मिली तीन जीत में ताकत साबित हुई है। सच तो यह है कि  शॉ और वॉर्नर की सलामी जोड़ी के साथ शीर्ष क्रम में अब तक  खुद कप्तान ऋषभ पंत (188 रन) और मध्यक्रम में ललित यादव (112) दिल्ली की पारी को संभालने में जरूर कामयाब रहे हैं। साथ ही अक्षर पटेल ने निचले क्रम में जरूरत पडऩे पर उपयोगी पारियां खेली हैं और पिछले मैच से तो रॉमैन पॉवेल रंग में आते लगे। सरफराज खान (चार मैच, कुल 49 रन) को अंतिम एकादश में उतारने का दिल्ली का दांव जरूर गलत पड़ा है। सरफराज खान की जगह दिल्ली कैपिटल्स के लिए हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाज यश ढल को आजमान बेहतर विकल्प हो सकता है। यश ढल शीर्ष क्रम में तीसरे और चौथे नंबर पर दिल्ली टीम की जरूरत के मुताबिक खेल सकते हैं और गजब के चुस्त फील्डर और उपयोगी ऑफ स्पिनर भी है। दिल्ली वॉर्नर, शॉ, ऋषभ पंत, और  ललित यादव को कोलकाता के  अब तक के सबसे कामयाब तेज तेज गेंदबाज उमेश यादव (11 विकेट) ,चतुर आंद्रे रसेल (10 विकेट), टिम साउदी (8 विकेट) पैट कमिंस(चार विकेट) और मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण (छह विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (चार विकेट) से चौकस रहना होगा।
कोलकाता की बल्लेबाजी दो अद्र्बशतक सहित उसके लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे  कप्तान श्रेयस अय्यर (248 रन), आंद्रे रसेल (227 रन) और नीतिश राणा (143 रन) पर ही निर्भर है। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने भले ही अब तक एक अद्र्बशतक जड़ा है लेकिन  पारी शुरू करने के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ उसके लिए सबसे बढिय़ा विकल्प हैं। निचले क्रम में बेशक अब तक एक अद्र्बशतक जडऩे वाले पैट कमिंस भी हाथ खोल सकते हैं लेकिन कोलकाता के लिए उनसे बराबर हर मैच में बड़ी पारी की आस करना बेमानी है।विकेट चटकाने में फिलहाल शीर्ष तीन गेंदबाजों में शामिल दिल्ली के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (13 विकेट), बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (11 विकेट), मुस्ताफिजुर रहमान (5 विकेट), शार्दूल ठाकुर (चार विकेट) और ललित यादव (चार विकेट) से कोलकाता के बल्लेबाजों से चौकस रहने की जरूरत है। दिल्ली को मौजूदा सीजन में कोलकाता पर पहले मैच में जीत को दोहराना है तो फिर बतौर गेंदबाज कुलदीप यादव और खलील अहमद को अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना होगा।
————
मैच : शाम साढ़े सात बजे से