दिल्ली सरकार ने स्टेट टीचर्स अवार्ड 2022 से पिंकी सिंघल को किया सम्मानित

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : शिक्षक दिवस 2022 के शुभ अवसर पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री आदरणीय श्री मनीष सिसोदिया जी ने निगम विद्यालय ए सी ब्लॉक शालीमार बाग, दिल्ली ,की मेहनती और कर्मठ अध्यापिका श्रीमती पिंकी सिंघल जी को इस वर्ष के राज्य शिक्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया।पिंकी सिंघल जी पिछले 24 वर्षों से दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग को अपनी सेवाएं दे रही हैं।स्कूली बच्चों के साथ सदैव आत्मीयता का संबंध स्थापित करने वाली पिंकी सिंघल जी को 2015- 16 में जोनल बेस्ट टीचर अवार्ड और इसी वर्ष टेक महिंद्रा फाउंडेशन की तरफ़ से भी बेस्ट टीचर अवार्ड मिल चुका है।2019 में इन्हें दिल्ली नगर निगम की ओर से निगम बेस्ट टीचर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

इनकी उपलब्धियों की यदि बात करें तो, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने अभूतपूर्व सफलताएं हासिल की हैं और अपनी मेहनत,लगन,ईमानदारी और जज्बे से अनेकों साहित्यिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता लेकर जीत दर्ज की। अध्यापिका न केवल स्वयं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं, अपितु अपने विद्यालय के सभी छात्रों को भी इस प्रकार की शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए सदैव प्रेरित एवं प्रोत्साहित करती हैं जिसके फलस्वरूप विद्यालय के छात्रों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और जीत हासिल करने पर उनका मनोबल भी बढ़ता है।

अध्यापिका को शिक्षण के साथ-साथ कविता , ग़ज़ल,मुक्तक,छंद,संस्मरण, कोट्स एवम कहानी लेखन और समसामयिक मुद्दों पर लेख लिखने का भी शौक है। इन्होंने अनेक साहित्यिक एवं शैक्षणिक पुस्तकों का संपादन भी किया है एवं इनके अनेक साझा काव्य संग्रह, कहानी संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं । देश के प्रतिष्ठित अखबारों और पत्र-पत्रिकाओं में भी इनके लेख और कविताएं नियमित रूप से प्रकाशित होती रहती हैं। विभिन्न साहित्यिक मंचों पर इन्होंने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन काव्य पाठ भी किया है। ऑनलाइन शैक्षणिक पठन पाठन में भी अध्यापिका सदैव तत्पर रहती हैं एवं छात्रों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए सरल सुगम शिक्षण अधिगम विधियों का प्रयोग करते हुए शिक्षण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती हैं। अध्यापिका अनेक प्रकार के शैक्षणिक एवं साहित्यिक मंचों से जुड़ी हुई हैं।

अपने विद्यालय के बच्चों के साथ अध्यापिका शिक्षण अधिगम की नवीनतम तकनीकों एवं शिक्षण सहायक सामग्रियों का प्रयोग करती हैं एवं हर संभव प्रयास करती हैं कि सभी बच्चों को अधिगम के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकें और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहने पाए । अपने विद्यालय में छात्रों का एनरोलमेंट बढ़ाने में अध्यापिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसके लिए अध्यापिका ने समय-समय पर समुदाय में जाकर सर्वे किया एवं शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाकर उनको शिक्षित करने का जिम्मा भी लिया।शिक्षा के क्षेत्र में इनके प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं,जिस पर अब दिल्ली सरकार ने भी अपनी मुहर लगा दी है।

अत्यंत गौरव का विषय है कि अध्यापिका के प्रयासों को दिल्ली सरकार ने नई पहचान दी है एवं उन के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार,2022 से नवाज़ा है। अध्यापिका के अनुसार, राज्य शिक्षक पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाना स्वयं में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

अध्यापिका अपने इस अवार्ड का पूरा श्रेय अपने विद्यालय के छात्रों को देती हैं।इनके अनुसार,इस पुरस्कार को पाने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारियां पहले से और अधिक बढ़ गई हैं जिनका वे हर संभव तरीके से निर्वहन करेंगी एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देंगी,साथ ही बच्चों की शिक्षा के लिए जितना संभव होगा,वे उससे कहीं अधिक करने का प्रयास करेंगी और पूरे तन मन धन से शिक्षा जगत को स्वयं पर गौरव करने का अवसर देंगी। अध्यापिका दिल्ली के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अरविंद केजरीवाल जी,उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री आदरणीय श्री मनीष सिसोदिया जी ,एवम शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों का इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।

शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर अध्यापिका श्रीमती पिंकी सिंघल दुनिया के तमाम गुरुजनों एवम शिक्षकों को नमन करती हैं एवं अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करती हैं।