दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर, एएसआई और होमगार्ड को सीबीआई ने पकड़ा

  • जीटीबी एंक्लेव थाने में सीबीआई का छापा

इंद्र वशिष्ठ

नई दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और एक होमगार्ड को रिश्वतखोरी में पकड़ा है. हत्या के आरोपी की जमानत कैंसिल कराने की धमकी देकर रिश्वत मांगने का आरोप है.

जमानत कैंसिल कराने की धमकी-

दिल्ली पुलिस के अनुसार शाहदरा जिले के गुरु तेगबहादुर एंक्लेव थाने में पिछले साल हुई हत्या का आरोपी रविंद्र चौधरी उर्फ टीटू जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है. आरोप है कि जीटीबी एंक्लेव थाने में तैनात इंस्पेक्टर (तफ्तीश) शिव चरण मीणा ने रविंद्र को जमानत कैंसिल कराने की धमकी दे कर रिश्वत मांगी. उसने इस मामले की शिकायत सीबीआई में कर दी.

थाने में छापा-
सीबीआई ने मामला दर्ज कर वीरवार दोपहर में गुरु तेगबहादुर एंक्लेव थाने में छापा मारा. इंस्पेक्टर शिव चरण मीणा को सीबीआई ने पकड़ लिया. लेकिन उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद नहीं हुई.

रकम बरामद नहीं-
सीबीआई ने इंस्पेक्टर शिव चरण मीणा के साथ वाले कमरों समेत थाना परिसर में तलाशी ली. लेकिन रिश्वत की रकम बरामद नहीं हुई. सीबीआई इंस्पेक्टर शिव चरण मीणा, एएसआई त्रिलोक चंद डबास और होमगार्ड ऋषि को पकड़ कर ले गई. सीबीआई उनसे पूछताछ कर रिश्वत की रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है.