
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : प्रख्यात कथा वाचक एवं शाश्वत सनातन अभ्यागत साधु समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमद् स्वामी अखिलेश्वर आनंद सरस्वती महाराज ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिगड़ दिनों हुई भगदड़ में दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 25-25 लाख तथा घायल व्यक्तियों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग भारत सरकार से की है
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में श्रीमद् स्वामी जी ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तथा निंदनीय है इसकी जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी अथवा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष से कराई जानी चाहिए साथ ही उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एवं परिचालन नियंत्रक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग स्वामी जी ने की है!