दिल्ली ने स्टार्क के गेंद से ‘पंजे’ से हैदराबाद को 163 पर समेटा

Delhi restricted Hyderabad to 163 with Starc's 'claw'

अनिकेत वर्मा ने हैदराबाद के लिए खेली 74 रन की तूफानी पारी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स ने अपने बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (5/35) के गेंद से ‘पंजे‘ और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (3/22) के बुने स्पिन के जाल की बदौलतअनिकेत वर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और हेनरिक क्लासेन (32 रन, 19 गेंद, 2 छकके, 2 चौके) की पांचवें विकेट की 77 रन की भागीदारी के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद न अपने ‘दूसरे’ घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 में अपने दूसरे क्रिकेट मैच में रविवार को 18.4 ओवर में 163 रन पर समेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए विपराज निगम ने पहले ही ओवर में बेकवर्ड पॉइंट से सीधे थ्रो से अभिषेक को रनआउट करने के बाद मोहित शर्मा की गेंद पर क्लासेन का बेहतरीन कैच लपक उनकी औरी अनिकेत वर्मा की खतरनरक होती भागीदारी को पारी के 11 वें ओवर में तोड़ा। निगम ने बैकवर्ड पॉइंट से तेज फर्राटा लगाते हुए आखिरी तक गेंद पर निगाहें टिका यह बेहतर कैच लपका और यही शुरू से दे दनादन पर यकीन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सस्ते में आउट होने का कारण बना। क्लासेन यदि टिक गए होते वह बेशक शुरू में चार विकेट 37 रन पर गंवाने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद 200 रन के पार पहुंच सकती थी।

विस्फोटक अभिषेक शर्मा (2)के दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क के पारी के पहले ओवर में पांचवीं गेंद पर एक तेज रन लेने की कोशिश में आउट हुए और हैदराबाद ने पहला विकेट मात्र 11 रन पर खो दिया। मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर की पहली गेंद को इशान किशन (2 रन, 5 गेंद) ने स्लैश करने गए और बाउंड्री पर ट्रस्टन स्टब्ज को कैच दिया और स्कोर में पांच रन ही जुड़े कि तीसरी गेंद परनीतिश रेड्डी(0 रन, 2 गेंद) को मिड ऑन पर कप्तान अक्षर पटेल ने लपक लिया। खतरनाक ट्रेविज हेड (22 रन, 12 गेंद , चर चौके) ने स्टार्क के तीसरे ओवर की ऑफ स्टंप पर पड़ कर बाहर जाती गेंद को शॉर्ट थर्डमैन के बीच से निकालने की कोशिश में अपनी बेटी के जन्म के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ने वाले विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया और सनराइजर्स हैदराबाद 4.1 ओवर में चार विकेट 37 रन पर गंवा गहरे संकट में फंस गई। स्टार्क ने अपने चौथे व आखिरी तथा पारी के अंतिम पूर्व ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल (5 रन,9 गेंद) को मिड ऑन पर कप्तान अक्षर पटेल के हाथों कैच कराने के बाद चौथी गेंद पर वियान मुल्डर (9 रन, 11 गेंद) को फाफ डू प्लेसी के हाथों कैच करा अपना पांचवां विकेट ले सनराइजर्स हैदराबाद की पारी आठ गेंदों के बाकी रहते समेट दी।

दिल्ली के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने बीच के ओवर में अभिनव मनोहर (4 रन, 6 गेद) को डू प्लेसी के हाथों लॉन्ग ऑन पर, कप्तान पैट कमिंस (2 रन, 7 गेंद) को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को उड़ाने पर मजबूर कर फ्रेजर के हाथों कैच करा हैदराबाद का स्कोर 14 ओवर मे सात विकेट पर 123 कर दिया। अपने चौथे और आखिरी ओवर में कुलदीप यादव ने
ने अनिकेत वर्मा को डीप मिड विकेट पर फ्रेजर के हाथों कैच करा उसका स्कोर आठ विकेट पर 148 कर दिया।