दिल्ली एस जी पाइपर्स निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी के बाद शूटआउट मे 4-2 से जीती

Delhi SG Pipers won 4-2 in shootout after a 2-2 draw in regulation time

  • गोनासिका को दूसरे व तीसरे क्वॉर्टर में मौके गंवाना महंगा पड़ा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैन ऑफ द‘ मैच अर्जेंटीना के टॉमस डॉमैनी के दागे दो गोल की बदौलत दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गोनासिका को सात बरस के बाद फिर से शुरू पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआइर्एल) 2024-25 के पहले बेहद रोमांचक मैच मे शनिवार को राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में निर्धारित समय में दो दो की बराबरी पर रोकने के बाद शूटआउट में 4-2 से हरा बढ़िया आगाज किया। दिल्ली के लिए टॉमस डॉमैनी निर्धारित समय में दो गोल दागने के साथ शूटआउट मे भी पहले प्रयास में गोल किया। गोनासिका के स्ट्राइकर अरिजित हुंडल, वाकर और निकिन थिमैया के डी के दूसरे और तीसरे क्वॉर्टर में डी के भीतर निशान सटीक रहे तो गोनासिका की टीम निर्धारित समय में यह मैच जीत सकती थी,

स्ट्रुअन वाकर ने मैदानी गोल गोनासिका कसे एक एक की बराबरी दिलाई और फिर विक्टर चार्ली के तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर से गोल कर उसे 2-1 से आगे कर दिया। डॉमैनी ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से छह मिनट पहले बेहतरीन मैदानी और मैच का अपना दूसरा गोल कर दिल्ली एसजी पाइपर्स को दो दो की बराबरी दिलाई। गोनासिका के दूसरे और तीसरे क्वॉर्टर में बराबर दिल्ली के गोल पर हमलों के वक्त टॉमस डॉमैनी और जर्मनप्रीत सिंह ने बहुत मुस्तैदी से अपने किले की हिफाजत करने के साथ रणनीति बदल बढ़िया मैन टू मैन मार्किंग की ही। कप्तान मनप्रीत सिंह के बतौर सेंटर हाफ बीच मैदान से अपने किले की हिफाजत करने पर खासतौर पर डॉमैनी ने तिरछे पास देकर गोनासिका के किले को बिखेरा।

दिल्ली एस जी पाइपर्स के लिए शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जैक व्हिटन ने पहले प्रयास में, दूसरे प्रयास पर टॉमस डॉमैनी ने, ,सौरभ कुशवाहा ने चौथे और राज कुमार पाल ने पांचवें और आखिरी प्रयास पर गोनासिका के गोलरक्षक टिम पैन के पैरों के बीच से गेंद को निकाल कर गोल किए जबकि तीसरे प्रयास में केवीलेट के प्रयास को गोनासिका के गोलरक्षक ने रोका। गोनासिका के लिए तीसरे प्रयास मे ली र्माटेन और चौथे प्रयास में टिमॉथी क्लीमेट ने गोल किए जबकि शुरू के प्रयास में स्ट्रुअन वाकर और कप्तान मनप्रीत सिंह के प्रयास को दिल्ली के गोलरक्षक रिनी ने रोका।

भारत के पूर्व और दिल्ली एसजी पाइपर्स के हेड कोच ग्राहम रीड बहुत चतुर कोच हैं । वहीं ब्रिटेन टीम के ओलंपिक में कोच रहे पॉल रेविंगटन का यकीन आक्रामक हॉकी में है। दिल्ली औेमांचर गोनासिका के बीच बेहद पहला रोमांचक संघर्ष के बाद निर्धारित समय की समाप्ति पर दोनों टीमें दो -दो गोल से बराबर रही

दिल्ली को मैच में पांच और गोनासिका को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और दोनों ने एक एक को गोल में बदला और एक एक मैदानी गोल किया। राज कुमार पाल के पास पर डी में घुसने की कोशिश में जैक व्हिटन को गोनासिका के कप्तान मनप्रीत सिंह ने गलत ढंग से रोका और इस पर मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर अर्जेंटीना के टॉमस डॉमनी ने लपक कर गेंद को गोल में डाल दिल्ली एसजी पाइपर्स का पांचवें मिनट में खाता खोला।

मनप्रीत सिंह मैच के 12वें मिनट में गेंद को छीन कर दिल्ली एस जी पाइपर्स की डी में पहुंचे और तेज शॉट जमाने से चूक गए और जर्मनप्रीत ने रोक कर अपनी टीम पर आया खतरा टाला । दो मिनट बाद ही निकिन थिमैया ने बाएं से डी में पहुंच तेज शॉट लगाया लेकिन गेंद को दिल्ली के फुलबैक रोहित ने रोका इस पर अंपायर रघुप्रसाद ने पेनल्टी कॉर्नर दिया लेकिन दिल्ली के रैफरल लिए जाने पर मैदानी अंपायर का यह फैसला पलट दिया। पहले क्वॉर्टर की समाप्ति पर दिल्ली एसजी पाइपर्स की टीम 1-0 से आगे रही।

दिल्ली एसजी पाइपर्स के दिलराज सिंह के स्ट्राइकर गोनासिका की डी में जाकर सीधा शॉट जमाने में नाकाम रही और उनके पास आया अपनी टीम की 2-0 करने का मौका गंवा दिया। गोनासिका को दूसरे क्वॉर्टर में निकिन थिमैया के शॉट पर रिबाउड पर स्ट्रुअन वाॅकर ने गेंद को संभाल गोल कर गोनासिका को एक एक की बराबरी दिला दी। गोनासिका को दूसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर जर्मनप्रीत सिंह के रिबाउंड पर शॉट को गोनासिका के गोलरक्षक ने रोका। विक्टर चार्ली ने तीसरे हाफ के 35 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर गोनासिका को 2-1 से आगे कर दिया। थॉमस डॉमने ने तीसरे क्वॉर्टर के दसवें मिनट में मौके का लाभ उठाकर अपना मैच का दूसरा गोल कर दिल्ली एसजी पाइपर्स को दो-दो की बराबरी दिला दी। दिल्ली को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहला तीसरा पशनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन रोहित के शॉट को गोनासिका के रोहित के शॉट को गोलरक्षक पेन ने रोक लिया।